निःषुल्क आक्यूपेषनल, फिजियो एवं साईकोथेरेपी षिविर का शुभारम्भ

अजमेर, दिनांक 13 अक्टूबर 2021 का राजस्थान महिला कल्याण मण्डल के तत्वाधान में दो दिवसीय निःषुल्क आक्यूपेषनल, फिजियांे एवं साइकोथेरपी केम्प का शुभारम्भ हिन्दुस्थान जिंक के श्री आलोक कुमार, सुश्री काजी खदीजा आरिफ (सी. एस. आर. एक्जीक्यूटिव) नई दिल्ली से डॉ. कुमुद शर्मा, संस्था निदेषक श्री राकेष कुमार कौषिक व अति. निदेषक श्री तरुण शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया।

संस्था निदेषक श्री राकेष कुमार कौषिक ने षिविर की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था डे केयर सेन्टर, इन्क्लूसिव सेन्टर और समुदाय आधारित पुर्नवास कार्यक्रम के द्वारा लगभग 2000 से ज्यादा दिव्यांगों के साथ उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए षिक्षण-प्रषिक्षण और थेरेपी उपलब्ध करवा रही है। साथ ही समय-समय पर बाहर से विषेषज्ञो को बुलाकर अभिभावक परामर्ष, प्रषिक्षण आदि के लिए केम्प आयोजित करती है। इसी सन्दर्भ में संस्था परिसर चाचियावास में 13 व 14 अक्टूबर 2021 को दो दिवसीय निःषुल्क आक्यूपेषनल, फिजियांे एवं साइकोथेरपी केम्प का शुभारम्भ किया गया जिसमें नई दिल्ली से डॉ. कुमुद शर्मा ने विषषज्ञ के रुप में अपनी सेवायंे दी केम्प में आज कुल 60 दिव्यांग बच्चों और उनके अभिभावकों परामर्ष दिया गया।

अति. निदेषक श्री तरुण शर्मा ने बताया कि ऐसे बच्चें जिनमे व्यवहारगत समस्याएं हैं ऑॅटिज्म, सेन्सरी समस्या वाले बच्चें, सीखने में समस्या वाले बच्चें, ध्यान केन्द्रित नही करने वाले बच्चें, निर्देषो को पालन नही करने वाले बच्चें जिनके फाइन मोटर ग्रोस, मोटर काम नही करते ऐसे बच्चों के अभिभावकों को परामर्ष दिया गया कल दिनांक 14 अक्टूबर 2021 को भी षिविर रहेगा अभिभावक आज नही आ पाये वो कल आकर दिखा सकते है।
राकेष कुमार कौषिक निदेषक 9829140992

error: Content is protected !!