दिन दहाड़े पुलिस की नाक के नीचे 2 लाख की लूट

पीड़ित विपिन जैन
केकड़ी 28 अक्टूबर(पवन राठी) शहर के अत्यंत व्यस्त तीन बत्ती चौराहे के पास स्थित डाकघर से दिन दहाड़े तीन लूटेरे डाकघर एजेंट विपिन जैन से दो लाख रुपये लूटकर भाग छूटे।
पीड़ित विपिन जैन ने लूट की वारदात की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवायी है।
जैन ने बताया कि जब वह डाकघर से बाहर आ रहा था तो तीन लोग मोटर साईकल पर आए और जैन को बुलाकर एक पता पूंछने लगी इसी दौरान एक बदमाश ने दो लाख रुपये छीन लिए और तीनों बदमाश बाइक पर भाग छूटे।
दिन दहाड़े पुलिस थाने से 100 मीटर की दूरी पर घटित इस वारदात ने शहर वासियों को झकझोर कर रख दिया है।शहर में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है इससे स्पस्ट होता है कि अपराधी मस्त बेखोफ है वंही पुलिस सुस्त नजर आ रही है।
पीड़ित द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद सिटी पुलिस थाना हरकत में आया और नाकाबंदी करवाई गई और टीमो का गठन करके फरार हुए बदमाशो की तलाश प्रारम्भ कर दी गई है।
अधिकारी कहिन
———————–
सिटी पुलिस थाना प्रभारी वृत्त निरीक्षक सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिलते ही सभी प्रमुख मार्गों की नाकेबंदी करवा दी गई है और बड़माशो की तलाश के लिए टीमो का गठन कर उनको रवाना कर दिया गया है।

error: Content is protected !!