पेयजल अनियमित वितरण को लेकर कांग्रेसियों ने अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी

7 दिन में नियमित पेयजल व्यवस्था करने के दी चेतावनी

अजमेर! पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल एवं अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेसियों एवं पार्षदों ने आज जल भवन स्थित जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुकुल भार्गव का घेराव कर बीसलपुर में पर्याप्त पानी होने के बावजूद 72 से 96 घंटे में पेयजल सप्लाई पर नाराजगी व्यक्त की एवं उपस्थित अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुना कर 7 दिन में पेयजल वितरण व्यवस्था 48 घंटे में नियमित करने की मांग की !

अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल ने बताया कि आज कांग्रेसियों एवं पार्षदों ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से भेंट कर बीसलपुर में पर्याप्त पानी होने के बावजूद 48 घंटे में नियमित पेयजल सप्लाई नहीं करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने बताया कि कांग्रेसियों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अभियंता, अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्य नहीं करने का आरोप लगाया । अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है ! जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए गए ज्ञापन में स्पष्ट चेतावनी दी गई कि 7 दिन के भीतर नियमित पेयजल सप्लाई नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

कांग्रेसियों ने पेयजल अधिकारियों को फील्ड में रह कर जन समस्याओं का निराकरण करने,अजमेर शहर में 48 घंटे में नियमित पेयजल सप्लाई करने, पेयजल कंट्रोल रूम पर जिम्मेदार कर्मचारियों की तैनाती, स्मार्ट सिटी एवं सीवरेज में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के निर्माण कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से समय पर पूरा करने एवं पेयजल एवं पाइपलाइन सम्बंधित समस्याओं के निस्तारण की पुख्ता व्यवस्था करने की मांग की !

इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष कुलदीप कपूर फकरे मोईन गुलाम मुस्तफा महासचिव शिव कुमार बंसल नोरत गुर्जर विजय नागोरा नरेश सत्यावना श्याम प्रजापति द्रोपदी कोली मनीष सेठी नकुल खंडेलवाल हितेश्वरी टाक पिंकी बालोटिया हमीद चीता आरिफ खान वाहिद खान कपिल सारस्वत सर्वेश्वर पारीक कुशाल कोमल हेमंत जोधा गणेश चौहान रोहित चौहान सुनील केन जावेद खान हरिप्रसाद जाटव शब्बीर खान राकेश चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं पार्षद गण उपस्थित थे !

कांग्रेसियों ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुकुल भार्गव अधिशासी अभियंता संपत लाल जीनगर अधीक्षण अभियंता राजीव संगोत्री एवं अन्य अधिकारियों को ज्ञापन दिया एवं वार्ता की!

error: Content is protected !!