श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जनसुनवाई

अजमेर, दिनांक 10.11.2021। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में दिवस बुधवार दिनांक 10.11.2021 को प्रातः 11ः30 बजे जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में सदैव की भांति प्राप्त प्रकरणो की प्रकृति अनुसार कार्यवाही कर आमजन को तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। राउमावि, न्यारा के प्रधानाचार्य ने अवगत कराया कि विद्यालय के कक्षा कक्षो की स्थिति बेहद खराब है। छते पुरानी एवं जीर्ण शीर्ण अवस्था में है जिस कारण बरसात के मौसम में छतो से पानी टपकता है। जिससे षिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न होती है। प्रधानाचार्य ने जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा से छतो की मरम्मत करवाने के आदेष प्रदान करवाने हेतु निवेदन किया। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा ने जिला षिक्षा अधिकारी, माध्यमिक षिक्षा, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। प्रार्थी श्री दिनेष कुमार टांक, जिला परिषद सदस्य, अजमेर ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत मसूदा में अजमेर रोड से रतनसागर होते हुए बस्सी रोड तक आम रास्ता है जो कई गांवो व बाडियो का एक प्रमुख मार्ग है लेकिन आज दिनांक तक इस सड़क का ना तो डामरीकरण किया गया है ना ही सीमेन्टेड किया गया है। डामरीकरण या सीमेन्टेड नही होने के कारण आमजन को काफी परेषानी का सामना करना पड़ता है। श्री टांक ने अजमेर रोड से रतनसागर वाले मार्ग को सीमेन्टेड/डामरीकृत करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा ने अधिक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग (ग्रामीण), अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। प्रार्थी श्री अरषद अन्सारी, निवासी मुगलो की डॉग, सोमलपुर ने अवगत कराया कि मुगलो की डॉग, सोमलपुर में ना तो पक्की सड़क है, ना ही रोड पर स्ट्रीट लाईटो की व्यवस्था है और ना ही नालियॉ है। जिस कारण आमजन को रहने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। नालियॉ नही होने की दषा में गन्दा पानी सड़को पर आ जाता है जिससे कई बीमारिया होने का अंदेषा रहता है। स्ट्रीट लाईट नही होने की दषा में महिलाए रात में किसी आवष्यक कार्य हेतु आ जा नही सकती है क्योंकि अंधेरा का फायदा उठाकर असमाजिक तत्व क्षेत्र में नषा पत्ता करते है। साथ ही पानी की सप्लाई बहुत धीमी होती है जिस कारण पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिल पाता है। अतः प्रार्थी ने समस्या के समाधान हेतु जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा से निवेदन किया। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। प्रार्थी खूम सिंह भाटी, निवासी ब्यावर ने आर्मी मेडिकल बोर्ड आउट लॉ मेडिकल कैटेगरी सी.ई.ई (फिजिकल), परमानेन्ट डिसएबल्ड (विकलांग) आर्मी पेंषनर को 5 बीघा पुष्तैनी कब्जाषुदा भूमि को कृषि/आवासीय प्रयोजनार्थ नियमन कराने एवं मौजा गाजीपुरा (किषनपुरा) में खसरा नं. 60 जिसमें पुराना पुष्तैनी सन्तोषी माता मन्दिर बना हुआ है को ‘‘राजकीय कार्यालय/आवास हेतु आरक्षित की गई 22/3/2021 की सूची‘‘ से बाहर करवाने एवं संषोधित सूची जारी करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा ने जिला कलक्टर, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा।
सुषील कवंर पलाड़ा जिला प्रमुख श्रीमती एवं भंवर सिंह पलाडा समाजसेवी को कार्यालय एवं अधीनस्थ विभाग के अधिकारी, कर्मचारीयों ने उपस्थित होकर दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की। जिसका जिला प्रमुख एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा द्वारा सहर्ष अभिवादन किया गया। दीपावली उपलक्ष में शुभकामना प्रेषित करने हेतु श्री हगामी लाल, उप जिला प्रमुख, जिला परिषद, अजमेर, श्री दिलीप पचार, जिला परिषद, सदस्य, श्रीमती गौरा देवी मूण्ड, जिला परिषद सदस्य, श्रीमती मीरा कवंर, जिला परिषद, सदस्य, श्रीमती सुमन जितेन्द्र कवंर, जिला परिषद सदस्य, अजमेर, श्री गौरव सैनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री मुरारी लाल वर्मा, अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री प्रफुल्ल चौबीसा, अतिरिक्त निदेषक समाज कल्याण विभाग, डॉ. श्री के.के. सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर, श्री संपत सिंह जोधा, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर, श्री जितेन्द्र सिंह अतिरिक्त निदेषक (कृषि), श्रीमती पुष्पा सिंह जिला आयोजना अधिकारी, श्री अरूण कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक षिक्षा, अजमेर, श्री अनिल अरोड़ा, सहायक अभियन्ता, जिला परिषद, अजमेर, श्री आई.सी. खण्डेलवाल, अधिषाषी अभियंता (वाटरषैड), श्री हरीष वरनजानी, अधिषाषी अभियंता (सी.डी.), जिला परिषद, अजमेर, श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, अधिषाषी अभियंता जिला परिषद, अजमेर, श्री संजीव माथुर, अधिषाषी अभियंता, जिला परिषद, अजमेर, श्री कौषल किषोर सामरिया, अधिषाषी अभियंता (वाटरषैड), किषनगढ़ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित हुऐे।
दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!