केकड़ी 16 नवंबर(पवन राठी) महिला जन अधिकार समिति अजमेर द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत मंगलवार को चाइल्ड लाइन से जुड़े बच्चों द्वारा केकड़ी उपखंड स्तर के सभी अधिकारियों के रक्षासूत्र बांधकर बच्चों के मुद्दों के प्रति संवेदनशील रहने की उम्मीद की। चाइल्ड लाइन सब सेंटर कार्डिनेटर सिल्वेस्टर एरियल ने बताया कि रक्षासूत्र कार्यक्रम की शुरुआत सुबह दस बजे एडीजे अंबिका सोनी के बालिकाओं द्वारा रक्षासूत्र बांधा तत्पश्चात एडीजे अंबिका सोनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर की जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात चाइल्ड लाइन टीम व बच्चों ने पुलिस थाना सीटी व सदर पहुंचकर थानाधिकारी सुधीर उपाध्याय, एएसआई प्रभुलाल, एडिशनल एसपी घनश्याम शर्मा ,बीसीएमओ डॉ.संजय जैन, पंचायत समिति केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौर, नगरपालिका अध्यक्ष कमलेश साहू एवं सावर थाना दिवान किशन लाल एवं पुलिसकर्मियों आदि के कार्यालय जाकर रक्षासूत्र बांधे एवं उन्हे बच्चों का दोस्त बनकर उनकी मदद के लिए सदैव तैयार रहने का अनुरोध किया । इस दौरान सभी अधिकारियों एवं उपस्थित कर्मचारियों ने बेनर पर हस्ताहर कर बच्चोंचों एवं संस्था टीम को आश्वस्त किया कि वे सदैव बच्चों के मुद्दों पर अपेक्षित सहयोग करेंगे। इस मौके महिला जन अधिकार समिति से सिल्वेस्टर एरियल, शंभू देवी सेन, मेहराज, गोरधन बैरवा, रामपाल रेगर,गीता मोहनपुरिया, चंदा, सुनिता अजमेरा, घीसालाल,रणजीत सिंह केशावत, पुष्कर माली,काली मीणा,ममता आदि ने इस अभियान में सहयोग किया।
फोटो केप्शन:- न्यायिक अधिकारी अंबिका सोनी द्वारा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए।
