उभरते हुए गायक नवदीप सिंह झाला की सरस प्रस्तुति

आजादी के अमृत महोत्सव की सार्थक शृँखला के अन्तर्गत वर्ष पर्यंत चलने वाले कार्यक्रमो का ही एक अंग बनी पुष्करराज की भजन संध्या, जिसे पृथ्वीराज फाउंडेशन और रूट्स आफ पुष्कर के तत्वावधान में आयोजित किया गया। उभरते हुए गायक नवदीप सिंह झाला
जी की भजन व सुगम संगीत की सरस प्रस्तुति रही।

16 नवम्बर 2021 प्रधान वराह घाट , पुष्कर में महा आरती के पश्चात भजन संध्या का आयोजन द रूट्स ऑफ पुष्कर रिकॉर्ड्स एवम पृथ्वीराज फाउंडेशन द्वारा किया गया
जिसमें अजमेर के प्रसिद्ध गायक नवदीप सिंह झाला ने भक्ति रस से ओत प्रोत भजन प्रस्तुत किए जिन्हें सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए
कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने राग शुद्ध कल्याण पर आधारित गणेश वंदना ” जय जय गणपति ” से की
इसके पश्चात उन्होंने रागिनी पलासी पर आधारित भजन ” मैं अपने राम को रिझाऊँ ” , राग किरवानी में ” सभा है भरी ” आदि भजनों की प्रस्तुति दी एवम सह गायिका निधि झाला ने राम स्तुति ” प्रेम मुदित मन से कहो राम ” प्रस्तुत की । राग शुद्ध सारंग पर आधारित शास्त्रीय प्रस्तुति के दौरान पंचम से निषाद तक मींड का सरस प्रयोग माहौल को तरंगित कर गया ।
राग मिश्र पीलू पर आधारित भजन ऐसी लागी लगन सुनकर श्रोता भावविभोर हो गये ।

इनके साथ तबले पर लखविंदर सिंह , गिटार पर दीपक सिंह ने संगत की । नवदीप सिंह वर्तमान में पद्मश्री अनूप जलोटा एवम उस्ताद अख़लाक़ हुसैन वारसी से संगीत की शिक्षा ले रहे हैं।

पंडित रविकांत शर्मा ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन पृथ्वीराज फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम पांडे ने और आभार प्रदर्शन सचिव दीपक शर्मा ने किया।

error: Content is protected !!