दिल्ली -अहमदाबाद विद्युतीकृत रेलवे ट्रैक पर यात्री गाडिओं का कल से संचालन प्रारंभ किया जा रहा है | जिसके फलस्वरूप अब अजमेर- पालनपुर खंड के नए विदुतिकृत मार्ग पर विद्युत इंजन युक्त यात्री गाड़िया दौड़ेती नजर आएँगी | रेल प्रशासन द्वारा दिनांक 18.11.2021 से अजमेर से अहमदाबाद तक विद्युतीकृत मार्ग पर गाड़ियां चलाने को निर्णय किया है जिसके अंतर्गत दिनांक 18.11.2021 को अहमदाबाद से नई दिल्ली की तक संचालित गाड़ी संख्या 02957 राजधानी एक्सप्रेस को अहमदाबाद से अजमेर तक भी विद्युतिकृत मार्ग पर संचालित किया जायेगा, जबकि अब तक यह गाड़ी अहमदाबाद -अजमेर तक डीजल इंजिन से संचालित होती थी , जबकि अजमेर से नई दिल्ली तक यह गाड़ी पूर्व में ही विद्युतिकृत मार्ग पर संचालित हो रही है | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02958 नई दिल्ली -अहमदाबाद दिनांक 19.11.2021 से पूर्ण रूप से विद्युतिकृत मार्ग (नई दिल्ली से अहमदाबाद तक) पर संचालित होगी | गाड़ी संख्या 09031 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस भी दिनांक 18.11.2021 से अहमदाबाद से योग नगरी ऋषिकेश के बीच पूर्ण रूप से विद्युतिकृत मार्ग पर संचालित होगी| इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09032 योग नगरी ऋषिकेश- अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस भी दिनांक 19.11.2021 से योग नगरी ऋषिकेश से अहमदाबाद के बीच पूर्ण रूप से विद्युतिकृत मार्ग पर संचालित होगी| इस प्रकार फिलहाल इन 2 जोड़ी गाडिओं को अजमेर मंडल के अंतर्गत अजमेर- पालनपुर खंड पर नये विद्युतीकरण मार्ग पर संचालित की जाएगी, धीरे –धीरे अन्य गाडिओं को भी विद्युतिकृत इंजिन से संचालित किया जायेगा |
मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की मंडल के दोनों प्रमुख रेल खंडों अजमेर- उदयपुर तथा अजमेर -पालनपुर पर विद्युतिकृत इंजिन युक्त ट्रेनों का संचालन मंडल की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, इससे पर्यावरण अनुकूल रेल संचालन संभव होगा, जहां डीजल इंजन के धुएं से होने वाले प्रदुषण से मुक्ति मिलेगी वहीँ गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से संचालन समय में भी कमी आएगी, डीजल की अपेक्षा बिजली की लागत कम होने से रेल राजस्व की भी बचत होगी|
उल्लेखनीय है हाल ही में दिनांक 29.10.2021 को रेल संरक्षा आयुक्त पश्चिम सर्किल श्री आर के शर्मा द्वारा अजमेर-दौराई व ब्यावर-गुडिया के 50.17 किलोमीटर रेलमार्ग को विद्युतिकृत मार्ग पर रेल संचालन हेतु अनुमोदित किया गया । जिसके पश्चात् दिनांक 10.11.2021 को पालनपुर से मदार के लिये गुड्स ट्रेन का सफल संचालन विद्युतिकृत मार्ग पर प्रारम्भ किया गया। नई दिल्ली से अहमदाबाद तक मार्ग विद्युतीकरण हो जाने से रेल संचालन सुगम व तीव्र गति से किया जाना संभव होगा।