अजमेर –पालनपुर विद्युतिकृत रेल खंड पर चलने वाली पहली यात्री ट्रेन बनी, अहमदाबाद- योगनगरी ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस

अजमेर–पालनपुर खंड पर विदुतिकृत मार्ग पर यात्री गाडिओं का संचालन आज दिनांक 18.11.2021 से प्रारंभ हो गया है | सर्वप्रथम अजमेर- पालनपुर खंड के नए विदुतिकृत मार्ग पर पहली यात्री गाड़ी के रूप में गाड़ी संख्या 09031 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस का संचालन हुआ | यह गाड़ी आज इलेक्ट्रिक लोको संख्या 37086 द्वारा अहमदाबाद से पालनपुर पहुंची और 14.11 बजे पालनपुर से नए विदुतिकृत ट्रैक पर संचालित होते हुए 14.54 बजे आबू रोड स्टेशन पहुंची | आबू रोड से प्रस्थान कर अब यह गाड़ी अजमेर- पालनपुर खंड खंड के पिण्डवाडा, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़ जं, सोजत रोड, हरिपुर तथा ब्यावर स्टेशनों पर ठहराव करते हुए अजमेर पहुंचेगी तत्पश्चात दिल्ली के लिए रवाना होगी |
इसी प्रकार आज दिनांक 18.11.2021 से अहमदाबाद से रवाना होने वाली और नई दिल्ली तक संचालित गाड़ी संख्या 02957 राजधानी एक्सप्रेस को अहमदाबाद से अजमेर तक भी विद्युतिकृत मार्ग पर संचालित किया जायेगा | इसी प्रकार दिनांक 19.11.2021 से नई दिल्ली –अहमदाबाद राजधानी एक्सप्रेस , योग नगरी ऋषिकेश- अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस तथा आगराकेंट- अहमदाबाद एक्सप्रेस भी पूर्ण रूप से विद्युतिकृत मार्ग पर संचालित होगी| इसी प्रकार दिनांक 20.11.2021 से गाड़ी संख्या 02248 अहमदाबाद – ग्वालियर और दिनांक 21.11.2021 से ग्वालियर –अहमदाबाद तथा दिनांक 22.11.2021 से अहमदाबाद- आगरा केंट एक्सप्रेस ट्रेन भी पूर्ण रूप से विद्युतिकृत मार्ग पर संचालित होगी|
उल्लेखनीय है की रेलमार्ग के विदुतिकरण से पर्यावरण अनुकूल रेल संचालन संभव होता है, वायु प्रदुषण से मुक्ति मिलती है व संचालन समय में भी कमी आती है और रेल राजस्व की भी बचत होती है |

रेल कौशल विकास योजना प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
रेल कौशल विकास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 के लिए डीजल लोको एण्ड वैगन कारखाना अजमेर में 3 सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । इस प्रशिक्षण पाठयक्रम में वैल्डिंग, फिटर, यांत्रिक, इलेक्ट्रीशिन ट्रेड रखी गई हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक ट्रेड में प्रति बैच 15 प्रशिक्षनार्थियों का चयनकर प्रशिक्षण दिया जाएगा | प्रशिक्षण निशुल्क रखा गया है । हाई स्कूल उत्तीर्ण, 18-35 वर्ष आयु के युवक –युवती इस प्रशिक्षण हेतु पात्र है | आवेदन की अंतिम तिथि 28-11-2021 निर्धारित की गई है| प्रशिक्षण हेतु आवेदन आनलाइन ही होगा | आवेदन पत्र और विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.railkvy.indianrailway.gov.in विजिट करनी होगी |
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!