श्री गुरु नानक जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी

केकड़ी 18 नवंबर(पवन राठी) सिंधी भ्रात्री मंडल केकड़ी,सिंधी नवयुवक मंडल केकड़ी के तत्वावधान में श्री गुरु नानक जयंती बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में कल धूमधाम से मनाई जाएगी। मीडिया सहायक राम चन्द टहलानी के अनुसार श्री गुरु नानक जयंती का सप्ताहिक समारोह 13 नवम्बर शनिवार के दिन प्रातः सुबह 10:00 बजे पाठ साहिब जी की स्थापना के साथ प्रारंभ हुआ था। उसके पश्चात प्रतिदिन प्रातः 5:00 से 7:00 तक विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ सत्संग रुप में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की अमृतवाणी,श्लोकों से बहन ईश्वरी होचंदानी के सानिध्य में प्रवचन हुए जिसमें बहन ईश्वरी ने धार्मिक ग्रंथों का पाठ कर संत कबीर जी के बारे में बताया कि वह कहा करते थे निंदक मुझे प्यारे लगते हैं क्योंकि निंदक दूसरे की निंदा कर उसके बुरे कर्म अपने ऊपर ले लेता है और उसका स्वर्ग का मार्ग प्रशस्त कर रहा होता है इसलिए मानव जीवन में हमें कभी किसी की भी निंदा नहीं करनी चाहिए सभी की भले की कामना करते हुए जीवन जीना चाहिए।
सत्संग के दौरान बहन सावित्री हरवानी,भारती सेवकरामानी, रेखा पमनानी आदि बहनों ने एवं जय महाराज ने सहयोग प्रदान किया।

error: Content is protected !!