अजमेर दिनांक २२/११/२०२१ / पिछले कई महिनोसे भारत में पानी की कमी की समस्या बढ़ती जा रही है। कई राज्यों में पानी की कटौती करने की नौबत आ चुकी है। इसी समस्याको देखते हुए हुंडई मोटर इंडिया ने 22/11/2021 से 06/12/2021 तक पुरे भारत वर्ष में ड्राई वाश कैंपेन की घोषणा की ह। इस कैंपेन में हुंडई के कस्टमर्स को ड्राई वाश के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। हुंडई मोटर इंडियकी और से नार्थ जोन के जोनल हेड अनुराग कुमार ने बताया की इस कैंपेन का मकशद ड्राई वाश को बढ़ावा देना है। किसी भी गाड़ी को पूरी तरह से वाश करने में कम से कम 120 लीटर पानी का उपयोग किया जाता है , इसी जगह पे हम अगर ड्राई वाश को बढ़ावा दे तो हर कस्टमर 120 लीटर पानी बचने में अपना सहयोग दे सकता है और ऐसा करके हम काफी हद तक पानी का बचाव कर सकते है। वही राजश्थान के रीजनल मैनेजर विवेक सिंह और एरिया मैनेजर अभिनव नरूला ने बताया की इस मुहीम को और बढ़ावा देने के लिए हुंडई इस कैंप के दौरान सर्विस करवाने वाले और ड्राई वाश करवाने वाले अपने 100 लकी कस्टमर्स को 1000/- तक का गिफ्ट वाउचर प्रदान करेगी। आपको बता दे की यह कैंपेन अजमेर में शिवम् हुंडई के परबतपुरा वर्कशॉप पर दिनांक 22/11/2021 से 06/12/2021 तक चलेगा। इस कैंपेन के दौरान कस्टमर्स को उनकी गाड़ी की सर्विसेज पर शिवम् हुंडई की ओर से ५०%(According to vehicle age ) तक का लेबर डिस्काउंट दिया जायेगा।