जिले के विरासत महत्व के नगरों में बनेंगे इन्टैक सबचैप्टर

विद्यार्थियों के लिए हैरिटेज विषयक प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

भारतीय सांस्कृतिक निधि ‘इन्टैक‘ के अजमेर चैप्टर द्वारा विश्व धरोहर सप्ताह के तहत रविवार को महाराणा प्रताप स्मारक व पुष्कर घाटी का भ्रमण किया गया। स्मारक पर हुई इन्टैक कोर ग्रुप की बैठक में समवेत स्वर में यह निर्णय लिया गया कि अजमेर जिले के विरासत की दृष्टि से महत्वपूर्ण सभी शहरों में इन्टैक सबचैप्टर शुरू किये जाएंगे। चैप्टर संयोजक राजेश गर्ग ने बताया कि प्रथम चरण में पुष्कर, नसीराबाद, ब्यावर व किशनगढ़ में ऐसे सबचैप्टर खोलकर धरोहर संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक किया जाएगा। बैठक में उपस्थित सहसंयोजक उमेश कुमार चौरसिया तथा सदस्य डाॅ अनन्त भटनागर, दीपक शर्मा, पं. रविकान्त शर्मा और सुनील शर्मा ने विविध विद्यालयों में ‘मेरा शहर मेरी विरासत‘ विषयक विविध प्रतियोगिताओं के आयोजन पर जोर दिया, ताकि विद्यार्थी अपने शहर के धरोहर स्थलों व मूल्यों के बारे में समझ सकें।

error: Content is protected !!