पार्षद द्रोपदी कोली द्वारा वार्ड 44 उदयगंज क्षेत्र वासियों को कैम्प लगाकर पट्टे वितरित किये गये

आज दिनांक 23 नवम्बर 2021 – वार्ड 44 उदयगंज क्षेत्र में कच्ची बस्ती नियमन हेतु अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा कैंप पट्टे हेतु आयोजित किया गया।
पार्षद द्रौपदी कोली ने बताया कि आज अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा वार्ड 44 में स्थित कच्ची बस्ती भजनगंज में उदय गंज के निवासियों को जो लंबे समय से इस बस्ती में निवास कर रहे उन लोगों को उनके पट्टे हेतु कैंप लगाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया गया। कैंप में उपस्थित लोगों ने अपने पट्टे हेतु आवेदन किए एवं जिनके सरकारी दस्तावेज उपलब्ध है उन्हें पट्टा बना कर दिया गया और जिनके 15 अगस्त 2009 से पूर्व कब्जे सुधा वह सर्वेसुधा परिवारों के लिए पात्र माना गया है। जिन लोगो के कुछ दस्तावेजों की कमी थी उनसे दस्तावेज मंगा कर आगे कार्यवाही हेतु कैंप प्रभारी को दिए गए। यह कब्जा नियमन की कार्यवाही 22 नवंबर से 28 दिसंबर तक कच्ची बस्ती के कैंपों में जारी रहेगी। आगे भी कोई कच्ची बस्ती नियमन हेतु आवेदन पत्र उनसे मार्गदर्शन प्राप्त कर अजमेर विकास प्राधिकरण में जमा करा सकता है। साथ ही द्रोपदी कोली ने बताया नियमन हेतु 110 वर्ग गज का पट्टा एवं 15 फीट सड़क होने पर ही दिया जा सकेगा।
पट्टा मिलने पर वार्ड वासियों में खुषी व्याप्त है क्योंकि काफी समय से उनका कार्य रूके हुये थे जो कि आज पार्षद द्रोपदी कोली द्वारा लगाये गये कैम्प के जरिये उन्हें इस समस्या से निजात मिल सकी व पट्टा प्राप्त हो सका।
भवदीया
(द्रोपदी कोली)
9351329069

error: Content is protected !!