उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेवा योजना शिविर सम्पन्न

केकडी 24 नवम्बर(पवन राठी)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में आज राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जैन व प्रभारी पुरुषोत्तम सैनी ने बताया कि एक दिवसीय शिविर में कक्षा 11 व 12 के प्रथम वर्ष के 60 व द्वितीय वर्ष के 54 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं । राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रशिक्षण 2 वर्ष का होता है तथा राज्य सरकार द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाता है जिसका सरकारी नौकरी में बोनस अंक दिए जाते है । सह प्रभारी कालूराम सामरिया ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माण हेतु छात्र छात्राओं को तैयार कर स्वावलंबी बनाया जाता है व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है । उद्घाटन सत्र में पारी प्रभारी दशरथ सिंह शक्तावत ,विनोद कुमार जैन ,बिहारी दान चारण, रितु पाराशर,फरीदा बानो उपस्थित थे । आज श्रमदान के तहत सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक श्रमदान किया जिसमें विवेकानंद वाटिका, प्रार्थना सभा स्थल, स्टॉफ़ रूम ,भूगोल प्रयोगशाला की स्वच्छता व सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया । शिविर में राजकुमार सुवालका, हेमंत भगत, पारसमल जैन, संतोष रेगर ,रमा दाधीच ने सहयोग किया । कार्यक्रम का संचालन बिहारी दान चारण ने किया ।

error: Content is protected !!