टीकाकरण नहीं, तो नियमित कक्षाएं भी नहीं, ऑनलाइन कक्षाएं यथावत रखने की मांग

विकास अग्रवाल
अजमेर, राज्य सरकार द्वारा कोरोना से बचने की लगभग सभी पाबंदियों को हटाने के बाद अब सभी स्कूलें शत-प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित हो रहे हैं जिनमें प्रदेश के लगभग हर जिले में रोजाना दर्जनों बच्चे कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं जिससे अभिभावकगण बच्चों की सुरक्षा को लेकर अत्यंत चिंतित हैं। अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व व्यापार महासंघ प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल ने आज मुख्यमंत्री गहलोत, शिक्षामंत्री बीडी कल्ला सहित जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को जरिये ईमेल के मांग की है कि जब तक कि 18 वर्ष तक के बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण न हो जाये तब तक उन छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं द्वारा ही पढ़ाया जाए औऱ किसी भी कारण से उन्हें स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाए। नियमित कक्षाएं सिर्फ 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र जिनके टीके की दोनों डोज़ लग चुकी हैं उन्हें ही पूर्ण सुरक्षा के साथ स्कूल बुलाकर कक्षाओं में पढ़ाया जाए। महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में यूरोपीय देशों में कोरोना की चौथी लहर आ गई है जिसके तहत वहां हर हफ्ते लाखों कोरोना मरीज सामने आ रहे है जिसके चलते भारत के कुछ राज्यों में भी लोगों के विदेशी आवागमन आदि के कारण कोरोना थर्ड वेव की शुरुआत हो चुकी जिसके तहत रोजाना स्कूली बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं। भेजे ईमेल में मांग की है कि जल्द से जल्द 18 वर्ष से कम आयु वर्ग का भी टीकाकरण किया जाए।
सीए विकास अग्रवाल
जिलाध्यक्ष, अजमेर ज़िला कांग्रेस कमेटी, सीए प्रकोष्ठ
9829535678(M)

error: Content is protected !!