विरासत यात्रा में विद्यार्थियों ने जाना मेवाड़ का सांस्कृतिक गौरव

इन्टैक हैरीटेज क्लब के 30 छात्र छात्राओं ने भाग लिया हैरीटेज वाॅक में

अजमेर/इन्टैक अजमेर चैप्टर द्वारा चलाये जा रहे ‘विरासत जागरूकता अभियान‘ के तहत सेंट जोसफ बाल निकेतन के इन्टैक हैरीटेज क्लब द्वारा पाँच दिवसीय हैरीटेज वाॅक का आयोजन किया गया। चैप्टर संयोजक राजेश गर्ग व सहसंयोजक उमेश कुमार चौरसिया ने बताया कि इसके तहत क्लब के 30 छात्र छात्राओं ने मेवाड़ क्षेत्र के एकलिंगजी मंदिर, हल्दीघाटी म्यूजियम, कुम्भलगढ़ दुर्ग, चित्तौड़ दुर्ग, पिछोला झील, सहेलियों की बाड़ी इत्यादि धरोहर स्थलों का भ्रमण किया और मेवाड़ के सांस्कृतिक गौरव को निकट से जाना। क्लब प्रभारी करण सिंह व प्रवीणचन्द्र सेन के नेतृत्व में गए इस दल ने मीरा मंदिर, विजय स्तंभ, कीर्ति स्तंभ , पद्मावती महल, राणा कुंभा महल आदि की स्थापत्य कला और इतिहास को भी गहराई से समझा। चौरसिया ने कहा कि आगामी दिनों में इंटेक द्वारा विविध स्कूल काॅलेजों में नए हैरीटेज क्लब खोले जाएंगे और उनमें हैरीटेज वाॅेक सहित विविध प्रतियोगिताएं व रचनात्मक गतिविधियां की जाएंगी।

error: Content is protected !!