जिला चिकित्सालय में एस एन सी यू यूनिट हुई शुरू

केकड़ी 11 दिसंबर(पवन राठी)शनिवार को जिला चिकित्सालय में एस एन सी यू यूनिट का शुभारंभ पी एम ओ गणपत राज पुरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
डॉ पुरी ने बताया कि इस यूनिट में दो वार्ड बनाये गए है।दोनो वार्डो में 10 वेंटीलेटर स्थापित किये गए है। 6 संस्थान में जन्मे बच्चो के लिए और 4 बाहर जन्मे बच्चो के लिए है।इसके साथ ही फिजियपलोजिकल पीलिया वाले बच्चो के लिए एक एल ई डी फोटो थेरेपी मशीन लगाई गई है।एक कमरा स्तनपान के लिए आरक्षित किया जाकर उसमें कंगारू फीडिंग चेयर लगाई गई है। इस यूनिट का प्रभारी डॉ संदीप असरवाल को बनाया गया है वंही नर्सिंग प्रभारी के रूप में आलोक कुमावत को नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर पी एम ओ गणपत राज पुरी उपनियंत्रक डॉ दुर्गेश रॉय डॉ लोकेश मीणा डॉ कोमल डॉ पंकज जैन डॉ अभिषेक जैन एवम कैलाश गोठरवाल कन्हैया लाल टेलर निखिल सैनी राजेश्वरी कुमारी राजेन्द्र सैनी आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!