वेतन को तरसते कोविड सहायकों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप वेतन की लगाई गुहार

केकड़ी 14 दिसंबर(पवन राठी)लंबे समय से वेतन को तरस रहे कोविड सहायकों के सब्र का पैमाना आज छलक उठा और उन्होंने वेतन भुगतान की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी से तुरंत भुगतान करवाने की गुहार लगाई।राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सुवालका ने बताया कि कोविड 19 का संक्रमण रोकने एवम लोगो को जागरूक करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कोविड सहायकों की नियुक्ति की गई थी। कोविड सहायकों ने कोरोना काल मे घर घर जाकर सर्वे किया और गंभीर रोगियों को घर पर ही उपचार प्रदान किया था।इसके साथ ही कोविड सहायकों ने वेक्षीनेशन कार्य मे भी बेहतरीन सेवाएं प्रदान की जिसके कारण ही राजस्थान ने कोरोना रोकथाम में देश भर में अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया था।
8 जून 2021 को नियुक्ति के बाद से अब तक वेतन के नाम पर कोविड सहायकों को सरकार द्वारा एक रुपये का भी भुगतान नही किया गया है।वेतन के अभाव में जीवन यापन का संकट उत्पन्न हो गया है।वेतन भुगतान
करवाने बाबत पूर्व में भी अनेक बार ज्ञापन दिए जा चुके है फिर भी कोई कार्यवाही नही हो पाई है।आज
ज्ञापन देने वालों में सईद इमरानमहेंद्र रैगर राजूलाल मनोज चौधरी आशुतोष सुनील सैनी अताउररहमान विमला माली गायत्री निधि सलोनी अशोक अर्पित मनीष संदीप सहित अनेको कोविड सहायक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!