केकड़ी 15 दिसंबर(पवन राठी)कस्बे के एक व्यापारी ने 11 दिसंबर को बीकानेर के लिए 20 लाख का32 टन उडद बीकानेर के लिए ट्रक में लद वाया था जिसे 13 दिसंबर को बीकानेर पंहुचना था परंतु वह ट्रक रास्ते मे ही गायब हो गया।15 दिसंबर तक भी ट्रक के नही पंहुचने पर व्यापारी भंवर लाल रामेश्वर प्रसाद के पार्टनर ओमप्रकाश मूंदड़ा द्वारा माल खुर्द बुर्द करने की सिटी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।इससे पूर्व ड्राइवर के मोबाइल पर कॉल करने पर उसका मोबाइल ऑफ पाया गया।ट्रक के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर मालिक से संपर्क का प्रयास किया गया परंतु असफल रहे।व्यापारी द्वारा ट्रक में लदान स्थानीय लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट से करवाया गया था उससे पूंछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नही मिला था।
व्यापारी द्वारा उडद की वास्तविक कीमत 19 लाख 49 हजार 794 रुपये बताई गई है।उक्त माल बीकानेर की सोनावत एग्रो फूड्स के लिए केकड़ी से रवाना किया गया था।
केकड़ी सिटी पुलिस ने मामला darj कर जांच प्रारम्भ कर दी है।