ऑनलाइन राष्ट्रीय सिन्धी ज्ञान प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

भारतीय सिन्धु सभा की ओर से चौथी सफल ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन
2 जनवरी- सिन्धी भाषा, शिक्षा व संस्कार से विद्यार्थियों व युवाओं को जोडने के लिये भारतीय सिन्धु सभा राजस्थान की ओर से ऑनलाइन राष्ट्रीय सिन्धी ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके सफल विद्यार्थियों में से लॉटरी से विजेताओं के परिणाम घोषित किये गये।
कार्यक्रम संयोजक व प्रदेश के भाषा एवं साहित्य मंत्री डॉ. प्रदीप गेहाणी ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान के अलावा छतीसगढ, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, उतरप्रदेश व उतराखण्ड से 1451 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं 512 प्रतिभागियों ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये। तीन मुख्य पुरस्कारों के अलावा आठ सांत्वना पुरस्कार दिये जा रहे हैं और सम्मिलित हुये सभी 1451 प्रतियोभागियों को आगामी 10 अप्रेल सिन्धी भाषा मान्यता दिवस पर कार्यक्रमों में उपहार दिये जायेगें। प्रतियोगिता भारतीय सिन्धु सभा की ओर से बाल संस्कार शिविर में प्रकाशित पुस्तक से आब्जेकिटव टाइप में आयोजित की गई।

प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार राशि रूपये 5100 अलवर की सुमन, द्वितीय पुरस्कार राशि 3100 बालोतरा के डॉ. संतोष सिंह शिवनाणी व तृतीय पुरस्कार राशि 2100 जामनगर के जय रावताणी विजेता रहे। आठ सात्वंना पुरस्कार राशि 1100 प्रति विजेता में नसीराबाद की कीर्ति लौंगवाणी, खैरथल की रिया मदान, आगरा की प्रीति नागपाल, खैरथल की एकता केवलाणी, अजमेर की मनाली तोलवाणी, किशनगढ की निधि सेजवाणी, हनुमानगढ की योगिता पारवाणी व जोधपुर की गीता तनाणी विजेता रहे।
समारोह में मार्गदर्शक कैलाशचन्द्र जी व प्रदेश प्रभारी महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, प्रदेश महामंत्री ईश्वर मोरवाणी, डॉ. केलाश शिवलाणी, नवलकिशोर गुरनाणी, गिरधारी ज्ञानाणी, इन्द्र रामाणी, मोहनलाल आलवाणी, महेश टेकचंदाणी, घनश्याम मेंघवाणी, वीरूमल पुरसवाणी, वासदेव टेकवाणी मूलचंद बसंताणी, प्रकाश फुलवाणी, हीरालाल तोलाणी, टीकम पारवाणी, वासदेव बसराणी, प्रताप कटेरा, राधाकिशन शिवलाणी महिला ईकाई जिलाध्यक्ष श्रीमति शोभा बसंताणी, किरन होतवाणी व गुलाबराय मीरचंदाणी सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।

(ईश्वर मोरवाणी)
प्रदेश महामंत्री,
मो.9414349864

error: Content is protected !!