माहेश्वरी महिला मंडल ने मनाया पोष बड़ा महोत्सव

केकड़ी 4 जनवरी (पवन राठी)माहेश्वरी महिला मंडल केकड़ी ने महेश वाटिका में पोस बड़ा का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सर्वप्रथम भगवान पुनेश्वर महादेव की झांकी सजाई गई गणेश वंदना गायक कलाकार नवरत्न छापरवाल ममता न्याती ने की उषा जेतलिया सविता डोडिया कृष्णा आगीवाल ने गुरु वंदना करके मन मोह लिया मधु कांता बांगला ने बाजरा को खीचड़ो खा ले मेरे श्याम घुंघटियो गाना सुनीता सोमानी व श्यामा बियानी ने किया तेरी मुरली की धुन सुन ले मधु काबरा वह सरिता मूंदड़ा ने किया सभी महिलाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी महिला मंडल की अध्यक्ष उर्मिला न्याति ने कहा कि आप सभी ने कार्यक्रम में सहयोग दिया आपका बहुत-बहुत साधुवाद मेरा आप सभी से निवेदन है कि सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में महिला की भागीदारी जरूरी है इस ओर ध्यान देने का कष्ट करें इस अवसर पर मधु मूंदड़ा कांता बागला बसंती राटी विमला देवी न्याति मंजू चौधरी संगीता चौधरी कंचन नवाल इंदिरा नवाल शांता तोषनीवाल आदि महिला मंडल की पदाधिकारी मौजूद थे सभी ने पुनेर्श्वर महादेव के भोग लगाकर सह भोज का आनंद लिया अंत में सचिव किरन राटी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!