आक्रोमिन के नए वेरियंट को हल्के में ना ले-डॉ अरशद अली

केकडी 7 जनवरी(पवन राठी)
राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में 1 जनवरी से आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन कोविड-19 के दिशा निर्देशों की पालना को ध्यान में रखते हुए आज प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता एवं राजकीय चिकित्सालय केकड़ी के डॉ सैय्यद अली के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सैय्यद अरशद अली ने स्वयंसेवकों को ओमीक्रोन के खतरे से आगाह करते हुए कहा कि अभी ओमीक्रोन के रूप में जो नया वेरिएंट आया है,उसे हल्के में लेने की आवश्यकता नहीं है। सभी को प्रोटोकॉल के नियमों की पूर्ण पालना करनी है। एक दूसरे से सामाजिक दूरी को बनाए रखना है, सदैव मास्क को लगा कर रखना है और भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचना है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भौतिक विज्ञान सह आचार्य अनिल गुप्ता ने स्वयंसेवकों को सामूहिकता के गुण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आपको उच्च से निम्न की ओर नहीं बल्कि निम्न से उच्च की ओर बढ़ना है। सेवा कार्य के लिए सदैव तत्परता रखनी है। जीवन में संस्कारों का होना बहुत आवश्यक है इसलिए नैतिक गुणों को जीवन में धारण करना है। उन्होंने कहा कि साधनों से कोई महान नहीं बनता,बल्कि भावनाएं, विचार वह गुण जो व्यक्ति को महान बनाते हैं, इसलिए उच्च होने का आचरण मन में बना कर रखना है। स्वयंसेवकों से उन्होंने वर्ष पर्यंत के लिए एक संकल्प करने की बात कही और यह भी कहा कि जहां भी सेवा का कोई मौका मिले उसे करने के लिए युवा पीढ़ी को तैयार रहना चाहिए। शिविर प्रतिवेदन कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीता चौहान ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सपना साहू और धन्यवाद सुनील वर्मा ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सरवाड़ नगर पालिका उपाध्यक्ष आरिफ नेव, राजस्थान संवाददाता बालमुकुंद वैष्णव,डाॅ देवेंद्र सोलंकी उपस्थित थे। कार्यक्रम में कोमल,गोवर्धन, फोरन्ता, हर्षित, अंजलि ,लकी ,प्रियंका, महावीर ,सौभाग, विजयलक्ष्मी, अंशु, सपना, निरमा,अशोक आदि ने कविता, भाषण, देशभक्ति गायन, देशभक्ति नृत्य, शिविर पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

error: Content is protected !!