सीमान्त ज्योतियाना राष्ट्रीयस्तर पर विवेकानंद सम्मान 2022 से अलंकृत

युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी के अवसर पर शांति फाउंडेशन गोंडा कार्यभाग सम्पूर्ण भारत के नेतृत्व में ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी ,एवं स्वामी विवेकानंद सम्मान 2022 का आयोजन कोविड नियमो को ध्यान मे रखते हुए गूगल मीट के माध्यम से 11 बजे से किया गया जिसमें मुख्यअतिथि पदम श्री डॉ विजयकुमार शाह महाराष्ट्र अतिविशिष्ट अतिथि ज्ञान बहादुर पासी प्रवक्ता डायट गोंडा, विशिष्ट अतिथि डॉ विनय कंसल पर्यावरणविद दिल्ली ,मुख्यवक्ता कवयित्री अन्नपूर्णा मालवीया थी !संगोष्ठी का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया राष्ट्रीय संगोष्ठी में भारत के विभिन्न जगत के समाजसेवी युवा चित्रकार ,शिक्षक पर्यावरणविद,कृषक,डॉक्टर ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया !संगोष्ठी में मुख्यअतिथि पदम श्री विजय कुमार जी ने कहा कि हम सभी को स्वमी जी के जीवन व कार्यो से प्रेरणा लेकर सदैव आगे बढ़ते जाना है ओर समाज व राष्ट्र को प्रगतिशील बनाना है संगोष्ठी में अजमेर के मल्टीपल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर युवा चित्रकार सोशल वर्कर सीमान्त ज्योतियाना ने स्वामी विवेकानंद पर अपने विचार प्रकट किये व सभी युवाओं को एकजुट होकर कार्य करने की बात कही शांति फाउंडेशन की समिति ने ज्योतियाना के सेवाभावी कला कार्यो का मूल्यांकन करते हुए स्वामी विवेकानंद सम्मान 2022 से सम्मानित किया! कार्यक्रम के सयोजक सुनील कुमार आनन्द के अनुसार ज्योतियाना के साथ साथ ये सम्मान भारत के विभिन्न शहरों के समाजसेवा मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 151 समाजसेवियों को दिया गया ! सीमान्त ज्योतियाना को ये सम्मान मिलना सम्पूर्ण अजमेर के लिए गौरव का विषय है सीमान्त को इस से पूर्व भी संभाग ,राज्य,राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान व पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं ज्योतियाना को ये सम्मान मिलने के बाद कई गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाईया दी ज्योतियाना के अनुसार स्वामी विवेकानंद सम्मान उनका सन 2022 का प्रथम सम्मान है उन्होंने ये सम्मान अपने माता पिता अनीता -हेमराज ज्योतियाना व अपने इष्ट देव श्रीनाथ जी को समर्पित किया !

error: Content is protected !!