फिर मिले 26 संक्रमित

केकड़ी 12 जनवरी(पवन राठी) / केकड़ी क्षेत्र में कोरोना का कहर निरंतर जारी है।आज फिर क्षेत्र में 26 संक्रमित सामने आए है।गौर तलब है कि विगत 6 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 105 थी जो आज बढ़ कर 131 हो गई है। जिला अस्पताल के पी एम ओ डॉ गणपत राज पुरी ने बताया कि 212 सम्पल्स की जांच में 26 नए पॉजिटिव मिले है।

error: Content is protected !!