जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा द्वारा जनसुनवाई कर किया आमजन की समस्याओं का निस्तारण

दिनांक 12.01.2022। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में दिवस बुधवार दिनांक 12.01.2022 को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में सदैव की भांति प्राप्त प्रकरणो की प्रकृति अनुसार कार्यवाही कर आमजन को तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। जनसुनवाई में प्रार्थी निवासी ग्राम मकरेडा, पीसांगन ने अवगत कराया कि प्रार्थी ने सन् 2014 के बाद में कोई भी लोन नही लिया है। सन् 2017-18 में किसानो का सम्पर्ण कर्जा माफ किया गया। लेकिन सचिव रामनिवास द्वारा भेदभाव किया गया और आज दिनांक तक लोन माफ नही किया गया। कॉपरेटिव सोसायटी मकरेड़ा द्वारा किसानो से खाली चैको पर दस्तखत करवाकर लोन उठा लिया गया। जब घोटाले की जॉच करवाई गई तो उसमे भी लीपापोती की गई। किसी भी किसान को असल पास बुक नही दी गई और ना ही किसी को किसी भी प्रकार की रसीद दी जाती है। प्रार्थी ने राहत दिलवाने हेतु निवेदन किया है जिससे सरकारी योजना का लाभ मिल सके। प्रार्थीया श्रीमती बन्नी मेहरात, वार्डपंच ग्राम पंचायत श्यामगढ, पंचायत समिति मसूदा ने अवगत कराया कि प्रार्थीयां के वार्ड नं. 3 में 2009-2011 के बीच महानरेगा योजना से निर्मित छुवालिया से उदावतो का बाडिया तक ग्रेवल सडक मय 4 पुलिया बनाई गई। जिस पर से सैकडो वाहनो की आवाजाही होती है। इसी रास्ते से ग्राम हिमतारूपारेल कुमारीनाडी, बगतादेवा का बाडिया, तुर्केला के लोग एवं स्कूली बच्चे राषन सामग्री लेने हेतु आते जाते रहते है किन्तु कमरू पुत्र श्री तेजा, पतासी पत्नी श्री खाजू, रसीदा पत्नी श्री रामा, सुरेष पुत्र श्री खाजू समस्त जाति मेहरात निवासी उदावतो का बाडिया, ग्राम पंचायत श्यामगढ, पंचायत समिति मसूदा पत्थरो से आम रास्ता बन्द कर दिया है। जिससे राषन सामग्री लेने हेतु आम गरीब जनता को 3 किमी दूरी तय करके आना जाना पड़ रहा है। प्रार्थीयां ने उक्त रास्ता खुलवाने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थी मुकेष कुमार निवासी नसीराबाद ने शौचालय बनवाने के लिये आर्थिक सहायता हेतु निवेदन किया है। प्रार्थी ने अवगत कराया कि कई बार छावनी परिषद को आवेदन किया गया परन्तु कोई सुनवाई नही हो रही है। प्रार्थी जितेन्द्र भाटी ने आबादी क्षेत्र में आवासीय भूखण्ड का भौतिक कब्जा दिलवाने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थी जगदीष गौरा, जिला परिषद सदस्य, जिला परिषद, अजमेर ने अवगत कराया कि कैलाष प्रजापत, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत भामोलाव, पंचायत समिति अंराई के विरूद्ध कई षिकायते प्राप्त हो रही है। प्रार्थी जगदीष गौरा ने कैलाष प्रजापत की जगह पर नन्दकिषोर जांगिड़, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, पंचायत समिति अंराई को लगवाने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थीया राधा गुर्जर, सरपंच, धांतोल, भिनाय एवं ग्रामवासी धांतोल ने अवगत कराया कि ग्राम गुजरवाडा में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बहुत ही जर्जर अवस्था में है। विद्यालय के सभी कक्ष जर्जर हो रहे है जिससे बरसात के मौसम में छतो से पानी टपकता है। प्रार्थीगण ने विद्यालय में दो कक्षा कक्ष व बरामदा के निर्माण हेतु निवेदन किया है। प्राप्त प्रकरणों पर श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर ने तत्काल कार्रवाही करते हुऐ संबंधित अधिकारीयों को परिवेदनाओं को निस्तारित कर प्रार्थीगण को राहत प्रदान करने के निर्देष प्रदान किये।
बैठक में श्री नन्दाराम जी मूंड, प्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य, श्री जगदीष गौरा, जिला परिषद सदस्य, श्री मुरारी लाल वर्मा, कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री जितेन्द्र सिंह शक्तावत अति. निदेषक, कृषि, श्रीमती पुष्पा सिंह जिला आयोजना अधिकारी, श्रीमती अंजना शुभम, जिला षिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक षिक्षा, अजमेर, श्री कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता (नरेगा), जिला परिषद, अजमेर, श्री हरीष वरनजानी, अधिषाषी अभियन्ता (निर्माण), जिला अजमेर, श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, अधिषाषी अभियंता (आर.डी), जिला परिषद, अजमेर, डॉ. मोहित देवल, प्रभारी (दवा), चिकित्सा विभाग, अजमेर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!