डिफेंडर्स ऑफ फेथ संस्था द्वारा ई संगोष्ठी का आयोजन

अजमेर, डिफेंडर्स ऑफ फेथ संस्था द्वारा रविवार को ई संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में विवेकानन्द केन्द्र, राजस्थान प्रांत की प्रांत संघटक सुश्री प्रांजलि दीदी तथा आदर्श विद्या मंदिर, पुष्कर रोड के प्रधानाचार्य श्री भूपेंद्र जी उबाना उपस्थित रहे । प्रथम सत्र भूपेंद्र जी उबाना द्वारा स्वराज 75 की संकल्पना में युवाओं का संकल्प विषय पर लिया गया। उन्होंने स्वराज 75 की संकल्पना में युवाओं को पांच संकल्प लेने का आव्हान किया जिससे आने वाले शताब्दी वर्ष में भारत पुनः विश्वगुरु बनकर दुनिया का नेतृत्व कर सके। दूसरा सत्र प्रांजलि दीदी द्वारा लिया गया। उन्होंने युवाओं के जीवन में विवकानंद इस विषय पर संगोष्ठी में उपस्थित युवाओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने युवाओं को स्वयं को मजबूत करने का आव्हान किया। उन्होंने उपस्थित श्रोताओ को स्वयं शेर के सामान निर्भय व्यव्हार कर समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना सर्वस्व लगाने हेतु प्रेरित किया। डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ के अजमेर शहर प्रभारी अनुपम मिश्रा के अनुसार अजमेर सहित जयपुर, कोटा और हनुमानगढ़ के करीब 300 से अधिक विद्यार्थियों ने गूगल मीट के माध्यम से इस संगोष्ठी में भाग लिया। अजमेर के सभी बड़े सरकारी और निजी संस्थाओं का इसमें सहयोग प्राप्त हुआ। संस्था की सचिव सौम्य सिंह ने बताया की संगोष्ठी में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को ई सर्टिफिकेट दिया जायेगा। उन्होंने विभिन्न शैक्षणिक संस्था प्रमुखों और इन्चार्जेस का इस संगोष्ठी को सफल बनाने हेतु धन्यवाद किया। संगोष्ठी में संस्था के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सहित सभी शहरों के प्रभारी और सदस्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!