सरकार ने रखा हर कौम का ध्यान-शर्मा

उज्ज्वल जैन/सरवाड़। सरवाड़ में मंगलवार को यदुवंशी मलियान समाज द्वारा गहलोत सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने व क्षेत्रीय विधायक एवम सरकारी मुख्य सचेतक डा. रघु शर्मा द्वारा क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यो को लेकर सम्मान एवम अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मलियान समाज के पदाधिकारियों ने शर्मा का 51 किलो की माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर शर्मा ने 10 लाख रूपये मलियान समाज के सामुदायिक भवन के लिए, 5 लाख रूपये डाई नदी की मरम्मत के लिए, 3 लाख रूपये माता जी के मंदिर के लिए स्वीकृत किये। इन घोषणाओं का समाज के व्यक्तियों ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। समाज की महिलाओ ने शर्मा को पानी की समस्या से अवगत कराया जिस पर शर्मा ने विजय द्वार स्कूल से खीरिया गेट तक 8 लाख रूपये की लगत से पाइप लाइन डालने का आश्वासन दिया। शर्मा ने कहा की केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में जो विकास 4 वर्षो में हुए है, वो विकास अब तक केकड़ी क्षेत्र के किसी भी विधायक ने नही करवाये है। केकड़ी में 32.5 करोड़ की लागत से अस्पताल निर्माण, सरवाड़ में पंचायत समिति भवन, केकड़ी महाविद्यालय को स्नातक करवाने, महाविद्यालय, सीआई कार्यालय, हेलीपेड की स्वीकृति मिल गई है एवम क्षेत्र में कई स्थानों पर सड़को का निर्माण किया गया है। क्षेत्र के किसानो को 18 करोड़ का मुआवजा प्रदान किया गया है। सरकार ने हर वर्ग का समुचित ध्यान रखते हुए विकास किया है। उन्होंने माली समाज के लोगो को शिक्षा की ओर ध्यान देने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा की हर समाज में राजनीतिक प्रेरणा का होना आवश्यक है। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष ठाकुर हरिसिंह राठौड़, केकड़ी सरपंच संघ अध्यक्ष धर्मीचंद न्याती एवम जड़ाना के पूर्व सरपंच व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राधाकिशन गुर्जर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा की क्षेत्र में जो विकास गंगा बही है, वह क्षेत्रीय विधायक एवम सरकारी मुख्य सचेतक डा. रघु शर्मा के अथक प्रयासों का नतीजा है। क्षेत्र में 2000 करोड़ के अभूतपूर्व कार्य हुए है, जो प्रशंसनीय है। इस अवसर पर शर्मा ने जनसमस्या भी सुनी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के नगर अध्यक्ष उज्ज्वल जैन, छात्रसंघ महासचिव प्रधान चंदेल एवम कार्यकताओ ने बसों की समस्या को पुरजोर ढंग से शर्मा के सामने रखा एवम स्थानीय चिकित्सालय प्रभारी डा. रामेश्वर मीणा की अव्यवहारिक कार्यप्रणाली की शिकायत की। उस पर शर्मा ने चिकित्सालय निदेशक से बात करके मीणा के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!