204 मरीजो का फॉलो अप शिविर सम्पन्न

केकड़ी 18 जनवरी (पवन राठी) । लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वावधान में लायन्स भवन पोकी नाड़ी जयपुर रोड केकड़ी में फोलो अप कैंप शिविर संपन्न हुआ । लायंस क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि शिविर का शुभारंभ गणेश जी के चित्र के सामने प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन डॉक्टर बृजेश गुप्ता , अध्यक्ष लायन एस एन न्याति, कोषाध्यक्ष जगदीश फतेहपुरिया नेत्र विशेषज्ञ डॉ अनामिका ने दीप प्रज्वलित कर किया । लायंस क्लब के सचिव निरंजन चौधरी ने बताया कि 10 जनवरी 12 जनवरी व 14 जनवरी को हुए 204 ऑपरेशन का जांच एवम परामर्श शिविर संपन्न हुआ । आवश्यकतानुसार दवा वितरण की गई । लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन एस एन न्याति ने बताया कि इन सब मरीजों की जांच चश्मे का नंबर 6 फरवरी 2022 रविवार को प्रातः 11:00 बजे लिया जाएगा उस दिन जांच एवम परामर्श कर आवश्यकता होने पर दावा दी जाएगी । शिविर में डॉ अनामिका ,लायन विनय पांड्या , लायन आशाराम जांगिड़, कंपाउंडर लोकेश, मनोज व नरेंद्र लोधा,आकाश वैष्णव, देवा गुर्जर, विशाल सेन एवम रामप्रसाद वैष्णव का सराहनीय सहयोग रहा ।

error: Content is protected !!