बीस मासूमो के लिए स्वेटर भेंट

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आंगनवाड़ी के बच्चो के लिए दी गई सेवा
——————–
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन मधु अतुल पाटनी के सहयोग से अजमेर शहर का स्लम एरिया तोपदड़ा के अंदरूनी क्षेत्र ज्योतिनगर में स्थापित बड़ा बगरू आंगनवाड़ी के बीस ऐसे मासूम बच्चे जो शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने के लिए आते हैं को ठंड से राहत प्रदान करने हेतु स्वेटर भेंट किए गए
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि ठंड से बचाव हेतु क्लब लगातार स्लम एरिया के साथ ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर मासूम एवम अन्य जरूरतमंदों को लगातार सेवा दे रहा हैं इसी कड़ी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कामिनी कच्छावा,मित्र श्रीमती ममता त्रिपाठी को आज स्वेटर भेंट किए गए जो आज से इन मासूम बच्चो के निवास जाकर उन्हें स्वेटर पहनाएगी व सर्द ऋतु से राहत प्रदान कराएगी
क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल,समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी आदि मौजूद रही
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव

error: Content is protected !!