केकड़ी 20 जनवरी (पवन राठी)आलोक विज्ञान महाविद्यालय में गुरुवार को टीकारकण शिविर लगाया गया। शिविर में विद्यार्थियों के वेक्षिन का प्रथम एवम द्वितीय डोज जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा लगाए गए।चिकित्सा विभाग की टीम में कोविड स्वास्थ्य सहायक हरीश झारोटिया-सलोना आहूजा- ममता धाकड़-घीसा लाल एवम प्रदीप जांगिड़ सम्मिलित थे।
एन एस एस एक दिवसीय शिविर में कार्यक्रम अधिकारी इंद्रमल रैगर एवम प्राचार्य कल्याण सिंह गौड़ ने वेक्षिनेशन की पूर्ण जानकारी देकर छात्रों को टीका करण हेतु प्रेरित किया।शिविर में व्याख्याता पूरण मल वर्मा -भंवर लाल एन के राव एवम अरविंद नेगी ने सहयोग प्रदान किया।