सभी सुरक्षित रहे इसके लिये नियमो का पालन करे

खेमचन्द जोनवाल
अजमेर राजस्थान:- कोराना महामारी की तीसरी लहर के प्रभाव में प्रदेश* कोविड-19, डेल्टा, के बाद सरकारी आंकड़ों के अनुसार *ओमिक्रोन पोजिटिव मरीजो की सँख्या राजस्थान में ही 58 हजार से अधिक हो चुकी है,* ओर ये संख्या बढ़ती जा रही है। इस महामारी के दौर में आमजन को *कोविड19, व डेल्टा वायरस* के समय से विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, थोड़ी सख्ती ओर गृहविभाग की गाइडलाइन के अनुसार कुछ छूट के साथ सभी नियमों का पालन कर मास्क ओर सावधानियां अपना रहे है, उसके बावजूद कहि ना कहि हमारी लापरवाही की वजह से सावधानी ना रखने से प्रदेश में हमारे शहर में ओमिक्रोन पॉजिटिव मरीजो की संख्या में जो बढ़ोतरी हो रही है, उसके समाधान के लिऐ सरकारी नियमो का पालन व एक दूसरे का सहयोग करे है, पिछले वर्ष सभी के सहयोग से ही भयावह स्तिथि में भी एक दूसरे का सहयोग सभी ने बे खूबी किया, सभी समाज सेवको ने सभी ने अपने छेत्रो में किसी को भूखा ने सोने दिया न हताश होने दिया। आज तीसरी लहर के समय वो कहर नही सभी सुरक्षित है और सभी सुरक्षित रहे। आज वेक्सीन की दूसरी डोज भी अधिक से अधिक जनसमुदाय को लग चुकी है, सभी वेक्सिन लगवाये वेक्सीन लगवाने के लिये समाज की सेवार्थ अपने-अपने छेत्र में सभी विशेष सहयोग कर रहे है, जिससे प्रदेश में जहाँ अभी तक स्तिथि अनुकूल है वो अनुकूल ही रहे।। *सम्पूर्ण देश में महामारी के उस बीते भयानक प्रकोप का जब स्मरण होता है, तो रूह कांप जाती है,* जब हमने अपनो को खोया, ओर ऐसी स्तिथि अपनो को देख भी नही पाये कहि ऑक्सीजन नही, बेड नही, शमशान में दाह संस्कार के लिये जगह नही, जो भयावह स्तिथि कई शहरो में राज्यो में देश मे बनी, जिन्हें याद करते ही दिल दहल जाता है, हम सभी सुरक्षित है बेहतर स्तिथि में है। सभी का सहयोग है। सभी सुरक्षित रहे इसके लिये नियमो का पालन करे। हमारे शहर में प्रदेश में सभी जन प्रतिनिधियों का प्रशाशन, पुलिस विभाग का सभी का सहयोग और हमारी जागरूकता से हम ये महामारी के दौर की तीसरी लहर को बढ़ने ही ना दे। ओर ये तभी सम्भव है जब हम सभी नियमो का पालन करें। हम भी सुरक्षित रहे और सभी को सुरक्षित रखे।।
*ब्लाग राईटर अधिवक्ता के.सी.जोनवल*..

error: Content is protected !!