सिन्धी युवा संगठन शहीद हेमू कालाणी के बलिदान दिवस पर लिया सेवा का संकल्प

अजमेर 21 जनवरी। सिन्धी युवा संगठन की ओर से शहीद हेमू कालाणी के 79वें बलिदान दिवस पर श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुये समाज के जरूरतमंद परिवरों के विवाह कार्य में सहयोग के लिये सेवा कार्य किया गया।
अध्यक्ष कुमार लालवाणी ने बताया कि अमर शहीद हेमू कालाणी की पुण्यतिथि के अवसर पर सिंधी युवा संगठन कन्या के विवाह में आर्थिक व विवाह में काम आने वाली वस्तुओं का सेवा कार्य किया गया। इस अवसर पर डिग्गी चौक स्थित अमर शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण , दीप प्रज्वलित और देशभक्ति गीत गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संरक्षक तुलसी सोनी ने जीवन परिचय की जानकारी देते हुये युवा वर्ग को देशभक्ति की प्रेरणा दी गई।
दीपक रामरख्याणी ने बताया कि सेवा कार्य में सहयोग देने वाले कमल लालवाणी, ललित साजनाणी संरक्षक कवंलप्रकाश किशनानी, सचिव गौरव मीरवानी, उपाध्यक्ष राजा सोनी, कबीर केवलानी, नरेश खेमाणी, नवीन पारवाणी, बंटी आलवाणी, सुरेश आलोम, सुभाष संजय खानवाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(कुमार लालवाणी)
अध्यक्ष,
मो. 9828729091

error: Content is protected !!