मालू बने प्रबंध समिति अध्यक्ष

केकड़ी 21 जनवरी (पवन राठी)राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केकड़ी में भारत सरकार की अपग्रेडशन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा नवीन उद्योग सहभागी का चयन करके संस्थान प्रबंध समिति का पुनर्गठन किया गया।जिसमें सतीश मालू को अध्यक्ष महेंद्र कुमार बोरदिया राजकुमार राठी जयेंद्र सिंह राठौड़ दिनेश स्वरूप मेवाड़ा मुकेश कुमार जैन अशोक कुमार नागर मधुसूदन जोशी शिव ओम चतुर्वेदी व रामावतार सैनी को सदस्य बनाया गया है। आई टी आई के सदस्य सचिव अनिल कुमार शर्मा ने भारत सरकार की योजनाओं के अंतर्गत संस्थान में अनेक विकास कार्य चल रहे है प्रबंध समिति के पुनर्गठन से उनमें अब तेजी आ सकेगी।अनेक नए पाठ्यक्रम भी नए सत्र से शुरू हो सकेंगे।

error: Content is protected !!