हेमू कालाणी का बलिदान दिवस युवा पीढी के लिऐ देशभक्ति की प्रेरणा- गुवालाणी

अजमेर- भारत की स्वतंत्रता आंदोलन में बाल्यकाल से देशभक्ति की प्रेरणा लेकर अपने प्राणों की परवाह न कर हंसते हंसते फासी को स्वीकार करने वाले वीर सपूत हेमू कालाणी को मात्र 19 वर्ष की आयु में शहीद हुये महापुरूषा से युवा पीढी को देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है ऐसे विचार भारतीय सिन्धु सभा की ओर से डिग्गी चौक हेमू कालाणी बलिदान पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री (युवा) मनीष गुवालाणी ने कहे। आज ही के अवसर पर क्रांतिकारी रासबिहारी बॉस का भी बलिदान दिवस है जिन्हे याद कर श्रृद्धासुमन अर्पित किये गये।
हेमू कालाणी की मूर्ति पर पुष्पांजलि और देश भक्ति गीत का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे जिला मंत्री मोहन तुलसियानी, के जे ज्ञानी, किशन बालाणी, हरकिशन टेकचंदाणी,कमलेश शर्मा, किशन टेवाणी महेन्द्र कुमार तीर्थाणी महानगर अध्यक्ष नरेंद्र बसराणी, किशन केवलाणी, कमलेश शर्मा, खेमचंद नारवाणी,घनश्याम भगत ठारवाणी, नरेन्द्र सोनी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
अजयनगर व आशा गंज ईकाई मे भी पुष्पांजलि कार्यक्रम
भारतीर सिन्धु सभा संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि बलिदान दिवस के अवसर पर अजयनगर व आशा गंज ईकाई की ओर से भी देश भक्ति आधारित कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें रमेश वल्लीरामनी, गुल चट्टानी,रमेश बालानी, रमेश लखानी, ललित चंदवानी, मनोज अगनानी, वासदेव बच्चानी आदि कार्यकर्ता ने पुष्पांजलि कर हेमू कालाणी अमर रहे के नारे लगाए।
श्री अमरापुर सेवा घर वृद्धाश्रम में भी अर्पित किये गये शहीद हेमू कालाणी को श्रृद्धासुमन – इस अवसर पर आवासियों को फल, फ्रूट व सर्दी के आवश्यक सामग्री वितरित कर सेवा कार्य किया गया।

महेश टेकचंदानी
9413691477

error: Content is protected !!