अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ ने अजमेर डिस्कॉम एमडी से की वार्ता

आज 21 जनवरी 2022 को अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ अजमेर के द्वारा अजमेर डिस्कॉम एमडी से निजी करण और डिस्कॉम कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर की वार्ता और अजमेर विद्युत निगम श्रमिक संघ के द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम भी ज्ञापन दिया।
अजमेर डिस्कॉम महामंत्री नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि झुंझुनू जिले में विगत कुछ दिनों से निजी कारण और ठेका प्रथा के विरोध में धरना चल रहा था इसको लेकर आज डिस्कॉम एमडी वी एस भाटी ने अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ अजमेर के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया और वार्ता में समझौता हुआ कि जिन जिन उपखंड कार्यालय पर पर्याप्त मात्रा में कर्मचारी लगे हुए हैं उन कार्यालय से तुरंत प्रभाव से थ्त्ज् जीएसएस ठेके को निरस्त करने का आश्वासन दिया और कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द से जल्द सम करने निवारण करने का आश्वासन दिया।
पूर्व में अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के आह्वान पर 21 जनवरी 2022 को अजमेर डिस्कॉम मुख्यालय पर एक दिवसीय धरने के साथ अजमेर डिस्कॉम में निजी करण के विरोध में ज्ञापन देना तय हुआ था इस धरने के कार्यक्रम में अजमेर डिस्कॉम के सभी जिलों से कार्यकर्ता का आना तय हुआ था लेकिन वर्तमान में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए और राजस्थान सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है ।
इसी कड़ी में अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ जिला अजमेर के द्वारा आज 21 जनवरी 2022 को सभी उपखंड कार्यालय स्तर पर अपने अपने संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट (ैक्ड)को स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा उपखंड मजिस्ट्रेट एसडीएम महोदय अजमेर को आज ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन के माध्यम से अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ राजस्थान सरकार और डिस्कॉम प्रशासन से मांग करता है कि विद्युत निगमो में विभिन्न माध्यम फ्रेंचाइजी उइब /थ्त्ज् 33 /11 ाअ हेे लिप्टर ट्रॉली मीटर इंस्पेक्शन इत्यादि ठेको पर रोक लगाई जाए एवं नई भर्ती की जावे ।
अधिमानता के आधार पर वर्ष 1996 से 2019 तक नियुक्त सहायक्र पथम को राज्य सरकार के समान शैक्षिक योग्यता के अनुसार निगम में लिपिक बनाया जाए। आईटीआई तकनीकी कर्मचारीयों को 3 12 21-30 वर्ष पर देय फिक्स टर्म योजना का नगद लाभ नियुक्त तिथि अनुसार दिया जावे। कंपनियों में इंटर कंपनी स्थानांतरण की सुविधा दी जावे। 33 / 11 केवी जीएसएस का संचालन कर रहे अप्रशिक्षित कर्मचारियों के स्थान पर प्रशिक्षित कर्मचारियों से कराने के लिए ठेकादारी फर्माे को पाबंद किया जावे जिससे निगम में होने वाले तकनीकी कर्मचारियों के साथ विद्युत दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है तथा कोई फर्म शर्तों का उल्लंघन करती है तो उसे तुरंत प्रभाव से ब्लैक लिस्ट किया जावे है।
लोडिंग अनलोडिंग का कार्य अधिशासी अभियंता के स्तर पर करवाया जा रहा है जिससे निर्धारित पारी के अनुसार ठेकेदार ने कर्मचारी नहीं लगा रखे हैं अपने बिलों में दर्शाए गए कर्मचारियों के रिकॉर्ड की जांच की जावे एवं लोडिंग अनलोडिंग का कार्य निगम के द्वारा करवाया जाए जिससे निगम को अनावश्यक वित्तीय भार से बचाया जा सकता है 4)बिल प्रिंटिंग का कार्य ठेकादार के माध्यम से ना करवाकर उसे निगम स्तर पर स्थाई कर्मचारियों से निगम में उपलब्ध प्रिंटिंग मशीनों के द्वारा करवाया जाए जिससे निगम को अनावश्यक भार से बचाया जा सकता है 5)फीडर इंचार्ज को पूर्व में विभिन्न कार्य के लिए निगम द्वारा भत्ता दिया जा रहा था उसे पुनः चालू किया जाए जबकि अजमेर व्रत में तकनीकी कर्मचारियों की संख्या जीएसएस व बिल प्रिंटिंग एवं तकनीकी कार्यों के लिए पर्याप्त है उसके बावजूद भी डिस्कॉम द्वारा निजी करण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निजी हाथों में सौंपा जा रहा है
अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से मांग करता है कि उपरोक्त वर्णित सभी कार्य निगम के स्थाई कर्मचारियों से ही करवाया जाए ने और तुरंत प्रभाव से निजी करण पर रोक लगाया जाए ।
वार्ता में अजमेर डिस्कॉम की तरफ से डिस्कॉम एमडी बी एस भाटी, कंपनी सेक्रेटरी नेहा शर्मा, डिस्कॉम सेक्रेटरी अनिल राठी, हेड क्वार्टर चीफ इंजीनियर मुकेश बालदी, जीडीपी आर.के अरोड़ा रहे और अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ की तरफ से डिस्कॉम अध्यक्ष जुगल किशोर जोशी, अजमेर डिस्कॉम महामंत्री नरेंद्र सिंह राठौड़, प्रदेश महासंघ महामंत्री विजय सिंह वाघेला, राष्ट्रीय महामंत्री अमरसिंह सांखला, संयुक्त महामंत्री विनीत कुमार जैन, डिस्कॉम कोषाध्यक्ष देवकरण सैनी, डिस्कॉम संरक्षक धर्मु पारवानी, नरेश कुमार शर्मा, जिला अध्यक्ष अजमेर विद्युत निगम श्रमिक संघ डूंगर सिंह, जिला महामंत्री अजमेर विद्युत निगम श्रमिक संघ राजेंद्र कुमार शर्मा, डिस्कॉम कार्यकारिणी सदस्य दिलीप जांगिड़, जिला मंत्री वीरेंद्र तंवर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

(विनीत कुमार जैन)
संयुक्त महामंत्री
मो. 6350490296

error: Content is protected !!