“लाल फाटक” पुल को दुरुस्त तथा संशोधित करने का कार्य प्रगति पर

अजमेर- दौराई स्टेशनों के मध्य स्थित रेलवे फाटक संख्या 49 जिसे सामान्य रूप से “लाल फाटक” के नाम से भी पुकारा जाता है, पर पुल को दुरुस्त तथा संशोधित करने का कार्य प्रगति पर है। इस समपार फाटक सं0 49 पर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किए जाने हेतु दिनाँक 26.01.2022 बुधवार और 27.01.2022 गुरुवार को मेगा ब्लॉक के कारण निम्नलिखित ट्रेनें अजमेर नहीं पहुंचेंगी और मदार-आदर्शनगर/दौराई के बीच बाई पास संचालित की जायेंगी।

दिनाँक 26.01.2022 को प्रभावित ट्रेन:-

1.गाड़ी संख्या 09721जयपुर-उदयपुर सिटी स्पेशल मदार स्टेशन पर आगमन.8.05 बजे और प्रस्थान 8.10 बजे रहेगा। आदर्श नगर स्टेशन पर आगमन 8:33 बजे और प्रस्थान 8:35 बजे होगा
2. ट्रेन नंबर 19610 योगनगरी ऋषिकेश-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस
मदार स्टेशन पर आगमन.8.25 बजे और प्रस्थान.8.35 बजे रहेगा। आदर्श नगर स्टेशन पर आगमन 9:03 बजे और प्रस्थान 9:05 बजे होगा
3. ट्रेन नंबर 19735 जयपुर-मारवाड़ एक्सप्रेस मदार स्टेशन पर आगमन.8.30 बजे और प्रस्थान.8.45 बजे रहेगा।
4. ट्रेन नंबर 09616 मारवाड़-अजमेर पैसेंजर को दौराई स्टेशन पर टर्मिनेट किया जाएगा अर्थात यह गाड़ी दौराई- अजमेर के बीच कैंसिल रहेगी।

इसी प्रकार दिनाँक 27.01.2022 को प्रभावित ट्रेन:-

1. ट्रेन संख्या 19605 मदार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस मदार जंक्शन से 7.25 बजे रवाना होगी और बायपास होते हुए आदर्शनगर होते हुए संचालित होगी।

2.ट्रेन संख्या 09721 जयपुर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस मदार स्टेशन पर आगमन 08:05 तथा प्रस्थान 08:10 बजे होगा। आदर्श नगर पर आगमन 08:33 बजे और प्रस्थान 8:35 बजे होगा।

3. ट्रेन संख्या 09616 मारवाड़ जंक्शन- अजमेर दौराई स्टेशन पर 70 मिनट रेगुलेट की जाएगी ।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!