रा उ मा वि केकड़ी में साईकल वितरण समारोह सम्पन्न

केकड़ी 27 जनवरी(पवन राठी)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में आज राज्य सरकार की बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत साईकिल वितरण समारोह का आयोजन कर साईकिले वितरित की गई । मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया
की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू ,विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता व नगर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल चौधरी, वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता व अधिवक्ता हेमंत जैन, पूर्व प्रधानाचार्य व शिक्षा विद रमेश चंद्र पारीक, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत उपस्थित थे ।अध्यक्षता ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद मोची ने की । प्रधानाचार्य व नोडल प्रभारी मुकेश कुमार जैन ने सभी अतिथियों का तिलक, माल्यार्पण व साफे से स्वागत किया । साईकल प्रभारी कनिष्ठ सहायक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि कक्षा 9 की 18 व कक्षा 10 की 16 कुल 34 छात्राओं को साईकिलों का वितरण किया गया । केकड़ी ब्लॉक में कुल 2643 साईकिलों का वितरण किया गया । पालिका अध्यक्ष व अतिथियों ने राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जिसमें बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना, कालीबाई स्कूटी योजना, इंदिरा प्रियदर्शनी योजना के बारे में जानकारी देकर छात्राओं को अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया । शिक्षा विद पारीक ने छात्राओं से साईकल का स्वयं उपयोग कर स्वास्थ्य लाभ लेने व समय की बचत करने की अपील की । पत्रकार पवन राठी व ज्ञाता जैन का प्रधानाचार्य ने माल्यर्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया । एन सी सी कैडेट संजीत सिंह ,अभिनव नायक, उत्तम सिंह उदय व रामावतार साहू को विशिष्ट सेवा कार्य के लिए अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन बिहारीदान चारण ने किया । कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक रामधन जाट , व्याख्याता दशरथ सिंह शक्तावत, शिवप्रकाश मीणा,बहादुर सिंह शक्तावत, विनोद कुमार जैन,जितेंद्र बज, हेमन्त जैन, पुरुषोत्तम सैनी ,हरि राम दरोगा,महेश नारायण शर्मा,राजेन्द्र सुजेडिया, रमाकांत पारीक,फरीदा बानो, अंशु माथुर ने कार्यक्रम में सहयोग किया ।

error: Content is protected !!