अजमेर / 73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष जय शंकर चौधरी ने झंडारोहण किया और अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवा दल के पदाधि’कारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित किया और बताया कि गणतंत्र दिवस हमें सिर्फ इसी बात की याद नहीं दिलाता इस दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था | यह दिन याद इस बात की भी दिलाता है कि पिछले सालों में हम सफलता के कितने पायदान चढ़े हैं | गणतंत्र ने हमें सिर्फ कहने की ताकत नहीं दी है बल्कि सपने देखने और उनको पूरा करने की भी ताकत दी है जिलाध्यक्ष जय शंकर चौधरी ने सेवा दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी से इसके लिए सब को साझा प्रयास करने का आह्वान किया | सभी को गणतंत्र दिवस की मंगलमय हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी |इस अवसर पर उपाध्यक्ष छोटू सिंह रावत ने बताया कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र चलाने वाला हमारे देश ने वैश्विक स्तर परअपना अलग स्थान बनाने में कामयाब हुआ है | इस अवसर पर जिला प्रवक्ता विवेक कड़वा ने गणतंत्र दिवस के संबंध में सेवादल कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि जब देश आजाद हुआ तब हमारे पास अपना कोई संप्रभु संविधान नहीं था गणतंत्र दिवस इसलिए बहुत महत्वपूर्ण है कि आज ही के दिन संविधान लागू हुआ| इस अवसर पर जिला महासचिव जितेंद्र चौधरी ने बताया कि भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा हस्त लिखित संविधान है डॉ राकेश शर्मा ने बताया की मानव अधिकारों की सुरक्षा की विश्वसनीय व्यवस्था कही पर है तो वह भारतीय संविधान में ही है | इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष विकास मीणा ने गणतंत्र पर एक कविता सुनाइ | इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जय शंकर चौधरी ,उपाध्यक्ष छोटू सिंह रावत ,विनोद चौहान, महासचिव जितेंद्र कुमार चौधरी , डॉ राकेश शर्मा ,सचिव मुकुल यादव ,जिला प्रवक्ता विवेक कड़वा ,जिला कोषाध्यक्ष विकास मीणा , रतन चीता, करतम मीणा ,एडवोकेट शिवराज सिंह राठौड़, बाल किशन ,शिवजी राम चौधरी, मनोज दत्त शर्मा ,यतेंद्र धाबाई सहित सेवा दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे| जय हिंद
विवेक कड़वा
जिला प्रवक्ता
अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवादल
