ज्योतियाना को गणतंत्र दिवस पर मिला शान्ति सद्बभावना सम्मान 2022

अजमेर शहर के चर्चित युवा कलाकार ,सोशल वर्कर ,मल्टीपल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर सीमान्त ज्योतियाना को शान्ति फाउंडेशन गोंडा कार्यभाग सम्पूर्ण भारत के द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर शांति सद्बभावना सम्मान 2022 मिला ज्योतियाना को ये सम्मान कोरोनाकाल मे लोगो की सेवा करते हुये राष्ट्र निर्माण मे महत्वपूर्ण योगदान देकर समाज मे एक अलग पहचान बनाने हेतु प्रदत्त किया गया इस से पूर्व भी ज्योतियाना को समाजसेवा, कला जगत में कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके है भीम रजत पदक, नेशनल टीचर अवॉर्ड ,मोस्ट पॉपुलर इंडियन अवॉर्ड ,मानवता पुरस्कार, शान ए राजस्थान अवॉर्ड, विवेकानंद सम्मान, प्राइड ऑफ इंडिया अवॉर्ड ,कल्कि गौरव सम्मान ,स्वामी विवेकानंद सम्मान इत्यादि ज्योतियाना ने अपना ये सम्मान भी अपने दादा दादी समाज सेवक स्व.घीसुलाल ज्योतियाना, स्व. श्रीमति रूकमा ज्योतियाना (सोजत वाली अम्मा) व अपने इष्ट देव श्रीनाथ जी को समर्पित किया ! सम्मान मिलने के बाद ज्योतियाना को प्रसिद्ध यूटूयूबर शनि रंजन पासवान,युवा चित्रकार हेमन्त धवल ,गुलशन कुमार ने बधाई दी!

error: Content is protected !!