केकड़ी 28 जनवरी (पवन राठी) खनिज विभाग ने बाजटा क्षेत्र में अवैध खनन करते पाए जाने पर एक जे सी बी को जप्त किया था।जप्ती से पूर्व विभागीय अधिकारियों द्वारा वाहन के कागजात मांगने पर जे सी बी चालक उपलब्ध नही करा पाया तो जे सी बी को जप्त किया गया। जे सी बी पर एक लाख 38 हजार 440 रुपये का जुर्माना लगाया गया।जे सी बी मालिक बाजटा निवासी रघुवीर लोहार द्वारा जुर्माने की राशि जमा करवाने पर जे सी बी को छोड़ा गया।
