केकड़ी 29 जनवरी(पवन राठी) / शिक्षा विभाग ब्लॉक केकड़ी द्वारा आज दिनांक 29-01-22 को मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलगांव में किया गया। इस बैठक में ब्लॉक के सभी प्रधानाचार्य ने माह जनवरी के विभागीय कार्यों की समीक्षा हेतु भाग लिया।
बैठक में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत नवीन प्राथमिक विद्यालय खोले जाने, प्राथमिक से उच्च प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक से माध्यमिक एवं माध्यमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमोन्नति के प्रस्तावों पर चर्चा की गई । बैठक की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद मोची ने की।
समीक्षा बैठक में विशिष्ट आमंत्रित अधिकारियों के रूप में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरवाड़ श्री रामेश्वर प्रसाद झारोटिया, एवं जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार जोशी भी उपस्थित थे ।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने ब्लॉक की रैंकिंग बढ़ाने हेतु किये जाने वाले प्रयासों से सभी संस्था प्रधानों को अवगत कराया व माह जनवरी में किए गए कार्यों की समीक्षा भी की।
बैठक के पश्चात 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने जा रहे प्रधानाचार्य गुलगॉव रामावतार टेलर एवं प्रधानाचार्य टांकावास शिवराज प्रसाद जाट को भी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा व सभी प्रधानाचार्य द्वारा विधिवत विदाई दी गई। इस समारोह में विचार व्यक्त करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने दोनों प्रधानाचार्यों की प्रशासनिक कार्यक्षमता की भरपूर सराहना की ।
व नए संस्था प्रधानों को उनसे प्रेरणा लेकर एक मुखिया के रूप में कार्य करने हेतु प्रेरित किया। समारोह में श्रीमान अनिल कुमार जोशी ने रामावतार टेलर की कार्यशैली को अनुकरणीय बताया एवं प्रधान के रूप में उनके अनुभवों को उपयोगी बताया ।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरवाड़ ने एक अच्छे प्रशासक के रूप में दोनों की सराहना की ।
बैठक में संदर्भ व्यक्ति रामेश्वर चौधरी, श्रीमती रंजना पाठक, रामधन गुर्जर व जगदीश गुर्जर भी उपस्थित थे।
