अजमेर, 29 जनवरी। पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने शनिवार को वार्ड 80 में शिवसागर काॅलोनी में पेवर सडक कार्य एवं वार्ड 73 स्थित राजीव काॅलोनी सी.सी. सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। छियालिस लाख रूपए की लागत से इन दो सड़कों के निर्माण कार्य के लिए देवनानी की अभिशंसा पर विधायक विधान सभा बजट घोषणा की शहरी सडक योजना के तहत स्वीकृति दी गई है।
देवनानी का दो स्थानों पर क्षेत्रीय नागरिकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इन लोगों ने देवनानी का साफे, मालाएं पहनाकर स्वागत किया। सड़कों के निर्माण कार्य शुरू होने पर नागरिकों और कार्यकर्ताओं में अति उत्साह नजर आया। उन्होंने सड़कों का कायाकल्प करने के लिए विधायक देवनानी का आभार जताते हुए कहा कि देवनानी ऐसे विधायक हैं, जो जनता के हर दुख-दर्द में साथ खड़े रहते हैं और जन समस्याओं का समाधान त्वरित गति से कराते हैं। यही कारण है कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र लगातार विकास पथ पर आगे बढ़ता जा रहा है।
देवनानी ने दो स्थानों पर आयोजित समारोहों को संबोधित करते हुए कहा कि वे जनता की हर समस्या के समाधान के लिए हर समय तत्पर हैं। जनता की सेवा ही उनकी प्राथमिकता है। वे अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास और समस्याओं के समाधान कराने में किसी तरह की कमी नहीं आने देंगे।
देवनानी ने बताया कि इन क्षेत्रों में सड़कें लम्बे समय से क्षतिग्रस्त हैं। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। यही नहीं, गड्ढों के कारण कई बार अनेक लोग दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। विभिन्न क्षे़त्रों के पार्षदों और नागरिकों ने इन क्षेत्रों में सीसी सड़कें बनवाने, सड़कों पर डामरीकरण कराने और मरम्मत कराने का आग्रह किया। इन सड़कों पर पेचवर्क होने, सीसी सड़क बनने और डामरीकरण होने से जहां लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी और लोग दुर्घटनाग्रस्त नहीं होंगे ।
देवनानी ने शिवसागर काॅलोनी पेवर सडक (400 मी.) बनने वाली सड़क का शुभारंभ किया। इस पर 16.00 लाख रूपए की लागत आएगी। इस मौके पर पार्षद धर्मेन्द्र सिंह चैहान ’पंचम’, भोलानाथ आचार्य,बालमुकन्द जिंदल,राजेेन्द्र पाटनी,महेन्द्र माथुर,आनन्द माथुर,एडवोकेट राजू शर्मा,बाबू लाल चैहान,तिलोक बिलोची,प्रदीप यादव,हनी मूलचन्दानी,मनीष अग्रवाल,मंजुला सिसोदिया,मनीष मित्तल,पंडित दिव्य प्रकाश, आशिष शर्मा आदि मौजूद रहे।
देवनानी ने राजीव काॅलोनी में करीब 30.00 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सी.सी.सड़क(0.50 किमी.) के कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर पार्षद प्रियंका साॅंखला, गंगाराम सैनी,गोपाल शर्मा,मुकेश सोनी, बूथ अध्यक्ष अनिल मेहरा, सनी रावत,छनेश धोलपुरीया, अनिल अपूर्वा, ताराचंद जांगीड,रामानंद धुत,लल्लू शर्मा,बालकिशन वैष्णव,कैलाश सेन,रामधन खाती,कृष्णगोपाल पाराशर,राजेन्द्र ईनाणी, मंगल सिंह रावत,शकुंतला शर्मा,प्रभादेवी वैष्णव,रेखा शर्मा,कांता देवी,हरदेव भाट,लालाराम महावर,मख्खन वर्मा आदि मौजूद रहे।
