अजमेर/ आज केंद्रीय बजट से आम गरीब दलित मजदूर नौकरी पेशा व्यवसाई जो कुछ राहत की आस लगाए बैठे थे, उन्हें निराशा हाथ लगी। यहां तक की आयकर की स्लैब में भी किसी प्रकार की कोई राहत ना ही नौकरी पेशा लोगों को दी गई और ना ही आमजन को। अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद प्रताप सिंह यादव,निवर्तमान सचिव व पूर्व पार्षद तारा देवी यादव, सचिव सुरेश कुमार लद्दङ, कांग्रेस ऐस सी विभाग के निवर्तमान उपाध्यक्ष सौरभ यादव,अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव अली अकबर मोयल ,अजमेर महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष मीनाक्षी यादव, धर्माराम गुर्जर ,मनीष यादव ,भूपेंद्र सिंह रॉकी, मोहम्मद यूनुस व बदरुद्दीन कुरैशी आदि ने बजट को निराशाजनक बताते हुए निंदा की है।