केकड़ी 2 फरवरी(पवन राठी)केकड़ी के निकटवर्ती गांव मेवादकलां में एकलसिंघा जाने वाले रास्ते पर जंगल मे एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा सिटी थाना धिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय मय पुलिस जाप्ता मौके पर पंहुचे।
पुलिस के अनुसार युवक की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर की गई है। युवक की शिनाख्त देवराज गुजर पुत्र घीसालाल गुजर निवासी मेवादकलां के रूप में हुई है। सिटी थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि जांच के लिए अजमेर से एफ एस एल टीम को बुलाया गया है।टीम के आने के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया जाएगा।