केकड़ी 6 फरवरी(पवन राठी)केकड़ी-ब्यावर मार्ग पर स्थित प्राचीन केकडाधिश मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य प्रगति पर है।इसके लिए गांवों से धन संग्रहण हेतु रामरथ निकाला गया था। पुजारी दिनेश वैष्णव ने बताया कि अब तक रामरथ 100 गांवों में पंहुच चुका है और नो लाख की राशि एकत्रित हो चुकी है।जिन गांवों में रामरथ गया सभी जगह लोगो ने स्वागत किया और अपनी सामर्थ्य के अनुसार आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया
रामरथ अभी 150 गांवों का और भ्रमण करेगा यह कार्य नवरात्रा तक पूर्ण हो पायेगा