जवाहर फाउंडेशन की तरफ से पुत्री की शादी हेतु रू 51000/ आर्थिक सहायता की पहल

भीलवाड़ा गांधी मजदूर सेवादल कार्यालय भीलवाड़ा पर जिला इंटक और जवाहर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया इंटक प्रदेश अध्यक्ष जगदीश श्रीमाली की अनुशंसा पर उद्योगपति एवं समाजसेवी तथा अजमेर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला की ओर से भीलवाड़ा जिला इंटक महिला अध्यक्ष की सुपुत्री के विवाह एवं भरण पोषण को मध्य नजर रखते हुए 51 हजार की राशि भेंट की
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीलवाड़ा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल डांगी थे और अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी एवं समाजसेवी जगदीश मानसिंह ने की
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि थे जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ,जिला पी पी एडवोकेट कुणाल ओझा, इंटेक् जिलाध्यक्ष दीपक व्यास ,पूर्व पश्चिमी ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र जैन ,महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रेखा हिरण, डीएमएफटी सदस्य मोहम्मद हारुन रंगरेज, सचिव मेवाराम खोईवाल ,इंटेक् सचिव सत्यनारायण सेन धर्मेन्द्र कोठारी और कुंदन शर्मा थे
इस अवसर पर अनिल डांगी ने कहा यह सामाजिक सरोकार के तहत जवाहर फाउंडेशन अच्छा कार्य कर रही है और इसमें एक ऐसी मानवीय पहल होते रहने चाहिए उन्होंने अपनी ओर से ₹5000 आर्थिक सहयोग के रूप में भेंट की जरूरतमंद लोगों को मदद करने की रिजु झुनझुनवाला की मुहिम सराहनीय है उन्होंने रिजु झुनझुनवाला की मुहिम एक रुपए में भोजन स्वाभिमान भोज की भी सराहना की
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रेखा हिरण ने की इस अवसर पर जिला इंटक के भीलवाड़ा अध्यक्ष दीपक व्यास ने मौजूद सभी अतिथियों और साथियों का अभिनंदन किया और कहा कि इंटक की तरफ से भी मदद की जा रही है
इस अवसर पर एलएनजे ग्रुप के ओएसडी और जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने रिजु झुनझुनवाला की सामाजिक सरोकार के कार्य को आमजन तक पहुंचाने का प्रयास जारी रखने की बात रखी।

error: Content is protected !!