मूर्तियां की प्रतिस्थापित

केकडी 14 फरवरी(पवन राठी)
निकटवर्ती ग्राम सापुन्दा में धाकड़ समाज द्वारा नवनिर्मित मंदिर में आज मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही पांच दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम लगातार पिछले 4 दिन से चल रहा था आज पांचवे
दिन आचार्य पंडित शिव प्रसाद शास्त्री के सानिध्य में भगवान श्री राम दरबार शिव पंचायत धरणीधर भगवान हनुमान जी महाराज की प्रतिमा का अन्न शयन ,जलशयन पंचामृत स्नान करवा पांच यज्ञ वेदियों पर आसमानों के द्वारा विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ हवन करवाते मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करवा कर प्रतिमाओं को मंदिर में स्थापित करवाई भामाशाह श्योजी राम धामडिया ने भगवान के मंदिर में 3 बीघा जमीन समर्पित कर पुण्य कमाया साथ ही सामूहिक प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्या दुर्गा देवी धाकड़, सरपंच मधु कंवर राठौड़ समाजसेवी बलवीर सिंह राठौड़ हनुमान धाकड़ मनोज धाकड़ दुर्गा लाल धाकड़ रामकिशन धाकड़ घनश्याम धाकड़ बद्री लाल धाकड़ कैलाश धाकड,ने इस धार्मिक कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।

आचार्य पंडित शिव प्रसाद शास्त्री के सानिध्य में भगवान श्री राम दरबार, शिव पंचायत धरणीधर भगवान हनुमान जी महाराज की प्रतिमा का अन्न शयन ,जलशयन पंचामृत स्नान करवा पांच यज्ञ वेदियों पर आसमानों के द्वारा विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ हवन करवाते मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करवा कर प्रतिमाओं को मंदिर में स्थापित करवाई भामाशाह श्योजी राम धामडिया ने भगवान के मंदिर में 3 बीघा जमीन जान देकर पुण्य कमाया साथ ही सामूहिक प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्या दुर्गा देवी धाकड़, सरपंच मधु कंवर राठौड़ समाजसेवी बलवीर सिंह राठौड़ हनुमान धाकड़ मनोज धाकड़ दुर्गा लाल धाकड़ रामकिशन धाकड़ घनश्याम धाकड़ बद्री लाल धाकड़ कैलाश धाकड,ने इस धार्मिक कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।

51लाख रु की लागत से 35 जनों ने मिलकर मंदिर का निर्माण करवैया है जिसकी समूचे केकडी विधानसभा क्षेत्र में व दूर दूर तक चर्चा हो रही है।

कार्यक्रम में भामाशाह श्योजी राम धामडिया, केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़,लल्लाई सरपंच प्रतिनिधि बलवीर सिंह राठौड़,पंचायत समिति सदस्य दुर्गा देवी धाकड़,जिला परिषद सदस्य महावीर धाकड़, मिथलेश गौतम,भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा व अनिल राठी,युवा मोर्चा जिला महामंत्री देवव्रत सिंह राठौड़,राधे पटेल का मंदिर समिति के सदस्यों ने उपरना, माला व साफा पहनाकर स्वागत किया,इस मौके पर सभी अतिथियों ने भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग करने वाले सभी महानुभावो की सराहना की।

error: Content is protected !!