युवा पखवाड़े के तहत हुए विभिन्न कार्यक्रम

केकड़ी 19 फरवरी(पवन राठी)युवा पखवाड़े के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए।प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सहायक आचार्य राजनीति विज्ञान सुनील कुमार वर्मा ने गांधीवादी विचारक सुब्बाराव के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। प्रो. अनिल गुप्ता विनय कुमार शर्मा डॉ शिखा माथुर डॉ देवेंद्र सोलंकी ने कहा कि गांधीजी के विचार चर्चा का विषय नही हो उनके बहुत सारे आयामो पर विचार कर उनको आत्मसात करना चाहिए।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीता चौहान ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता “गांधी अतीत नही-भविष्य है”प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हर्षित तोषनीवाल द्वितीय मंजीत मीणा तृतीय सुनीता चौधरी रहे।
“गांधी और नया भारत”विषय की चित्रकला प्रतियोगिता में नीतिशा अग्रवाल द्वितीय प्रियंका कुमावत तृतीय हीना मंसूरी रही।
“गाँधीजी के रचनात्मक कार्य”विषय की भाषण प्रतियोगिता में प्रथम मेघा एवम रितिक नायक द्वितीय प्रियंका कुमावत व यशोदा तृतीय कोमल मीणा व अलीशा रही। निर्णायकों की भूमिका सुनील कुमार वर्मा डॉ देवेंद्र सोलंकी व डॉ शिखा माथुर द्वारा निभाई गई।संचालन डॉ नीता चौहान ने किया। आभार कैलाश चंद रांटा ने व्यक्त किया।कार्यक्रम में सम्पूर्ण स्टाफ सहित छात्र-छात्राओं का पूर्ण सहयोग रहा।

error: Content is protected !!