22 फरवरी को बाल यौन शोषण एवं बाल संरक्षण के मुददों पर जन संवाद
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर एवं राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास के संयुक्त तत्वाधान में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउण्डेशन के सहयोग से बाल यौन शोषण, बाल तस्करी एवं बाल श्रम के साथ-साथ बालकों के अन्य मुददों पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय एडीआर सेन्टर अजमेर में दिनांक 22 फरवरी 2022 को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसके माध्यम से बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार के मुददों पर जागरूकता व पैरवी के साथ साथ बालकों से संबंधित मुददों का निस्तारण भी किया जाएगा।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अजमेर श्री रामपाल जाट की अध्यक्षता में आयोजित इस जन संवाद कार्यक्रम में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, जिला बाल संरक्षण ईकाई, बाल कल्याण समिति, बाल अधिकारिता विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, पुलिस विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थय एवं शिक्षा विभाग के साथ-साथ बाल कल्याण से जुडी स्वयं सेवी संस्थाएं, संगठन, क्लब आदि के माध्यम से बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार के मुददों पर जागरूकता के साथ-साथ बालकों से जुडे मामलों का निस्तारण भी किया जाएगा।
समाज के प्रत्येक व्यक्ति को न्याय का अधिकार है:- रामपाल जाट
सामाजिक न्याय दिवस
दिनांक 20.02.2022 को सामाजिक न्याय दिवस के उपलक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न स्थानों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्राधिकरण सचिव द्वारा ग्राम अजयसर एवं चन्द्रवरदाई में आम लोगों को सामाजिक न्याय की अवधारणा से अवगत करवाया एवं बताया कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को न्याय का अधिकार है एवं सभी को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। किसी के भी साथ उम्र, लिंग, धर्म अथवा जाति के नाम पर भेदभाव एवं पक्षपात किया जाना अपराध की श्रेणी में आता है। प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलेन्टियर्स द्वारा पंचायत समितियों, ग्राम पंचायतों, वार्डों, अस्पतालों, वृद्धाश्रम, चिकित्सा स्वास्थ्य केन्द्र, बस्तियों, बस स्टेण्ड, छात्रावास एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर आमजन को उनके अधिकारों के बारे में बताया एवं दिनांक 12.03.2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी प्रदान की। आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरण रैफर करवाने हेतु संदेश दिया जाकर प्रोत्साहित किया गया व राष्ट्रीय लोक अदालत की भावना से प्रकरणों का अधिकाधिक निस्तारण संभव करने के उददेश्य से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
अजमेर