महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे श्री विजय शर्मा कल दिनांक 22.02.2022 को चित्तोडगढ के समीप स्थित स्टेशन डेट से अजमेर खंड का वार्षिक निरीक्षण करेंगे । महाप्रबंधक निरीक्षण के अंतर्गत यात्री सुरक्षा व सुविधाओं को बढाने हेतु किया गये कार्यों की विशेष रूप से समीक्षा करेंगे तथा डेट –अजमेर खंड पर स्थित स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय इस खंड के अन्तर्गत आने वाले स्टेशनों की व्यवस्थाओं, रेल फाटकों, बडे व छोटे पुल आदि का जायजा लेंगे ।महाप्रबंधक के इस वार्षिक निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक अजमेर श्री नवीन कुमार परसुरामका, मुख्यालय के प्रमुख विभागों के विभागाध्यक्ष व मंडल के शाखाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
महाप्रबंधक महोदय के निरीक्षण के अंतर्गत प्रेस वार्ता दिनांक 22.02.2022 को सांय 4.45 बजे अजमेर स्टेशन के प्लेटफार्म 1 पर वी आई पी कक्ष में रखी गई है। प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधी सादर आमंत्रित हैं ।