पुष्कर के लिए 200 करोड़ देने का अनुरोध-नसीम अख्तर

अजमेर। शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने वल्र्ड हेरिटेज से पुष्कर पर्यटन व तीर्थ स्थली के विकास के लिए 200 करोड़ रूपए की राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि वल्र्ड हेरिटेज द्वारा पुष्कर के विकास के लिए 100 करोड़ रूपए की राशि उपलब्ध कराने के लिए सहमति दी गई है।
शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती इंसाफ आज सायं पुराने रंगजी के मंदिर में श्री ब्रह्मा गायत्री तीर्थ विकास संस्थान द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग और संतों के आशीर्वाद से इस बार पुष्कर मेले में बेहतरीन ऐतिहासिक व्यवस्थाएं की गईं, जिसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर पुष्कर मेले में बजट आवंटन के लिए अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि मेला विकास प्राधिकरण के गठन के बाद पुष्कर मेले के लिए 25 लाख रूपए की राशि उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि श्री अशोक गहलोत दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पुष्कर यात्रा के दौरान पुष्कर में कराये जा रहे विकास कार्यो की जानकारी ली और सम्मान समारोह में साधु संतों ने पुष्कर की विधायक एवं शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ का स्वागत कर आशीर्वाद दिया, वहीं श्रीमती इंसाफ ने साधु संतों के चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद लिया।
श्रीमती इंसाफ ने संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता का शॉल ओढ़ाकर, पुष्कर सरोवर का चित्र एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इसी प्रकार अजमेर उपखंड अधिकारी एवं पुष्कर मेला मजिस्टे्रट श्री निशु अग्निहोत्री को मेले में बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए साफा, शॉल एवं पुष्कर सरोवर का चित्र एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहम्मद हनीफ, जिला रसद अधिकारी किशोर कुमार, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी, पुष्कर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू कुर्डिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रामेदव सिंह, श्रम विभाग के सहायक आयुक्त, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लाल थदानी, हाजी इंसाफ अली को साफा बंधाकर, शॉल, पुष्कर सरोवर का चित्र एवं अभिनंदन पत्र देकर अभिनंदन किया। इससे पूर्व श्री ब्रह्मा गायत्री तीर्थ विकास संस्थान के पदाधिकारी अरूण पाराशर, राकेश पाराशर एवं कमल पाराशर ने शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर, संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता सहित समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इससे पूर्व अभी हाल ही में राष्ट्रपति भवन में नगाड़ा वादन करके आये पुष्कर के नगाड़ा वादक नाथूलाल ने मंगल वंदना के साथ लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति देकर अतिथियों को सरोबार कर दिया। समारोह का संचालन श्रीमती वृतिका शर्मा ने किया। इस अवसर पर विभिन्न समाचार पत्रों के मीडिया प्रतिनिधियों का भी संस्थान की ओर से शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर ने अभिनंदन किया।

error: Content is protected !!